सांचौर (जालोर). सोशल मीडिया ग्रुपों में सत्ता के शह पर गुंडागर्दी, पूर्व विधायक के घर से असामाजिक तत्व गुंडों द्वारा पार्षद के अपहरण करने का प्रयास व मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पूर्व विधायक के घर पर एकत्रित होने के संबंध में वायरल मैसेज पर आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस पहुंची तो मौके पर शांति पाई गई. सांचौर थानाधिकारी ने इसे अफवाह बताया है.
सांचौर पुलिस थानाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी के निवास स्थान पर किसी प्रकार की भीड़ व अन्य घटना होना नहीं पाया गया. प्रारंभिक जानकारी से पाया गया कि सोशल मीडिया पर किसी के द्वारा अफवाह फैलाई गई. इस प्रकार सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह पर ध्यान नहीं देने को लेकर आम लोगों को हिदायत दी गई है. वहीं सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पीसीसी सदस्य उमसिंह चांदराई ने जालोर में की राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया से मुलाकात
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उमसिंह चांदराई ने सर्किट हाउस जालोर में राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया से मुलाकात की. इस दौरान पीसीसी सदस्य उमसिंह चांदराई ने जिले की राजनीतिक हालातों के बारे में जानकारी दी. साथ ही क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत करवाया.
वहीं पीसीसी सदस्य चांदराई ने आहोर मुख्यालय पर 50 बालिकाओं की क्षमता वाला जनजाति बालिका छात्रावास शीघ्र प्रारम्भ होने वाला है. आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर जनजाति बालिका छात्रावास निर्माण के लिए 260 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है. जिसके निर्माण कार्य के लिये सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र ही निविदा आमंत्रित की जाएगी. इसके लिए राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया को धन्यवाद ज्ञापित किया.