ETV Bharat / state

जालोरः अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के मामले में लापरवाही बरत रही है पुलिस, लोगों ने सौंपा ज्ञापन - जालोर में रेपकेस

जालोर के चितलवाना में गुरुवार को एक युवती का शव नहर में तैरता मिला था. जिसपर युवती के परिजनों ने दो आरोपियों के खिलाफ युवती का अपहरण, दुष्कर्म और हत्या करने का आरोप लगाते हुए चितलवाना थाने में मामला दर्ज करवाया था. लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ऐसे में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट लोगों ने शनिवार को सांचोर तहसीलदार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा है.

jalore news, rajasthan news
पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोगों ने सांचोर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 8:57 PM IST

जालोर. जिले के चितलवाना उपखंड में तीन दिन पहले एक युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया था. जिसमें पीड़ित परिजनों ने चितलवाना थाने में नामजद मुकदमा भी दर्ज कराया था. लेकिन उसके बाद भी पुलिस मामले को लेकर कोताही बरत रही है. ऐसे में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट लोगों ने शनिवार को सांचोर तहसीलदार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

ज्ञापन में बताया कि मालवाड़ा में रहने वाली एक युवती बुधवार को घर से लापता हो गई थी. गुरुवार को उसका शव नर्मदा नहर में तैरता मिला था. जिसपर युवती के परिजनों ने दो युवकों के खिलाफ युवती का अपहरण, दुष्कर्म और हत्या करने का आरोप लगाते हुए चितलवाना थाने में मामला दर्ज करवाया था. लेकिन घटना को तीन दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस जानबूझकर आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री मामले में संज्ञान लेकर जल्द से जल्द आरोपियों करने के आदेश दें और पीड़ित परिवार को मुआवजा दें.

ये भी पढ़ेंः जालोरः पंचायत चुनाव में मफाराम माली की ऐतिहासिक जीत, 2172 वोटों से मारी बाजी

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोगों ने शनिवार को एक बैठक आयोजित की. जिसमें सरकार को जल्द कार्रवाई नहीं करने पर प्रदेशभर में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. सांचोर गर्ग समाज के अध्यक्ष मसरा राम गर्ग ने बताया कि, मालवाड़ा की एक बच्ची पर जुल्म करके उसको नहर में डाल दिया गया. लेकिन सरकार और प्रशासन कुम्भकर्णी की नींद सो रहे हैं. नामजद मामला होने के बावजूद एक भी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. युवती के शव की परिजनों ने जांच की थी, जिससे साफ प्रतीत हो रहा था कि युवती का गैंगरेप करके नहर में डाला गया है. लेकिन पुलिस ढिलाई बरत रही है.

जालोर. जिले के चितलवाना उपखंड में तीन दिन पहले एक युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया था. जिसमें पीड़ित परिजनों ने चितलवाना थाने में नामजद मुकदमा भी दर्ज कराया था. लेकिन उसके बाद भी पुलिस मामले को लेकर कोताही बरत रही है. ऐसे में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट लोगों ने शनिवार को सांचोर तहसीलदार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

ज्ञापन में बताया कि मालवाड़ा में रहने वाली एक युवती बुधवार को घर से लापता हो गई थी. गुरुवार को उसका शव नर्मदा नहर में तैरता मिला था. जिसपर युवती के परिजनों ने दो युवकों के खिलाफ युवती का अपहरण, दुष्कर्म और हत्या करने का आरोप लगाते हुए चितलवाना थाने में मामला दर्ज करवाया था. लेकिन घटना को तीन दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस जानबूझकर आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री मामले में संज्ञान लेकर जल्द से जल्द आरोपियों करने के आदेश दें और पीड़ित परिवार को मुआवजा दें.

ये भी पढ़ेंः जालोरः पंचायत चुनाव में मफाराम माली की ऐतिहासिक जीत, 2172 वोटों से मारी बाजी

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोगों ने शनिवार को एक बैठक आयोजित की. जिसमें सरकार को जल्द कार्रवाई नहीं करने पर प्रदेशभर में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. सांचोर गर्ग समाज के अध्यक्ष मसरा राम गर्ग ने बताया कि, मालवाड़ा की एक बच्ची पर जुल्म करके उसको नहर में डाल दिया गया. लेकिन सरकार और प्रशासन कुम्भकर्णी की नींद सो रहे हैं. नामजद मामला होने के बावजूद एक भी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. युवती के शव की परिजनों ने जांच की थी, जिससे साफ प्रतीत हो रहा था कि युवती का गैंगरेप करके नहर में डाला गया है. लेकिन पुलिस ढिलाई बरत रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.