भीनमाल (जालोर). स्थानीय पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है. पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर करीब दर्जनभर चोरी की वारदातों को अंजाम देना सामने आया है. पुलिस द्वारा आरोपियों ने कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. जिसमें चोरी की अन्य वारदाते भी खुलने की संभावना है.
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन में जिले भर में अपराधों व नकजबनी की रोकथाम के लिए संचालित अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र पाल सिंह व पुलिस उप अधीक्षक शंकर लाल के सुपरविजन और थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर के निर्देशन में हेड कांस्टेबल रमेश कुमार, कस्तुराराम चौधरी, कांस्टेबल प्रकाश कुमार, रामलाल, मदनलाल, गलबाराम, ओमप्रकाश, भरत कुमार व एसपीओ किशनलाल की टीम द्वारा मुखबिर, मोबाइल कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज व संदिगध गतिविधियों के आधार पर निगरानी के दौरान स्थानीय एमपी मार्ग निवासी बशीर अहमद पुत्र मोहम्मद हमीद, थाना भीनमाल अंतर्गत खानपुर निवासी फिरोज खां पुत्र गांजी खां व पुलिस थाना सांचोर अंतर्गत पांचला बशीर खां पुत्र सतारखां को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
पढ़ें- राजस्थान : घर में सो रही नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म, ग्रामीणों ने एक को दबोचा
पूछताछ करने पर आरोपियों ने गत 22 व 22 नंबवर की मध्यरात्रि को स्थानीय धोराढ़ाल स्थित सुनारों का मोहल्ला निवासी मिलन पुत्र अशोक सोनी की स्थानीय रेबारियों की ढाणी में स्थित हनुमान ज्वैलर्स के ताले तोड़कर करीब 200 ग्राम चांदी के जेवरात चुराना स्वीकार किया. पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जसंवतपुरा मार्ग स्थित गुनीनाड़ी मोहल्ला, मीरपुरा मार्ग, पुराना आरटीओ आफिस के पास, रेबारियों का मोहल्ला, करड़ा मार्ग, रिको एरिया, निकटवर्ती अरणू व मुड़तरासिल्ली गांव सहित दर्जनभर स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया.
उक्त आरोपी आला दर्ज के शातिर चोर हैं. जिनके द्वारा अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की और कई वारदातों को अंजाम देने की संभावना है. चोर आमजन में संदेह से बचने के लिए टैक्सी ड्राइवर का पेशा भी करते हैं. पूछताछ के दौरान उनके द्वारा मौज-मस्ती के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देना बताया. चोरी से पूर्व दिन में मोटरसाइकिल के माध्यम से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में रैकी भी करते थे. जिसमें सूने मकानों व उनके मालिकों के बारे में जानकारी बटोरकर वारदात को अंजाम देना बताया.