भीनमाल (जालोर). शहर में पेयजल को लेकर लंबे समय से समस्या बनी हुई है. जनप्रतिनिधियों की उदासीनता और अधिकारियों के लापरवाही पूर्ण रवैये के चलते भीनमाल शहर में समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. मालवीय नगर में पिछले दिनों से आ रही भयंकर पेयजल की समस्या के चलते काॅलोनी वासियों ने जलदाय विभाग पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया.
विरोध प्रदर्शन करने आए लोगों ने बताया कि, विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते 7-8 दिन में एक बार पानी आता है, जिससे वह लोग परेशान हैं. लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ता है. यह समस्या पूरे शहर में बनी हुई है. यहां आने पर जल विभाग में अधिकारी मिलते हैं, केवल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहते है. जो संतुष्टिपूर्वक जवाब नहीं दे पाते हैं.
ये पढ़ें: खोखले सरकारी दावे: क्वॉरेंटाइन सेंटर में दो वक्त की रोटी को तरसता जालोर का यह परिवार
बता दें कि, लम्बे समय से भीनमाल में पेयजल की समस्या को लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जनप्रतिनिधियों की ओर से महज आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है. जिसको लेकर पूरे शहर में पेयजल की समस्या बनी हुई है. लोगों ने जल विभाग पहुंच कर पेयजल समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और आगामी दिनों में समस्या का समाधान नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
ये पढ़ें: प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन से बुझेगी आमजन की प्यास: सांसद दीया कुमारी
योजनाएं के अटके बजट के चलते पेयजल संकट गहराया
भीनमाल शहर सहित आस पास गांवों में पानी की समस्या पेयजल सम्बंधी योजनाएं अटक जाने से हुआ है. जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते नर्मदा प्रोजेक्ट, ईआर प्रोजेक्ट सहित विभिन्न भीनमाल क्षेत्र से सम्बंधित प्रोजेक्ट अटके पड़े है. जिसके चलते पेयजल की समस्या भयंकर रूप ले रही है. बजट के अभाव में विभिन्न प्रोजेक्ट अटके पड़े है, जिसके कारण पानी की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है.