भीनमाल (जालोर). जिले के भीनमाल क्षेत्र में प्राइवेट बस एसोसिएशन के मालिकों ने सोमवार को मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री के नाम परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि देशव्यापी लॉकडाउन के तहत सारी बस स्टॉपेज बंद थीं, जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री से निवेदन है कि वह उचित कार्रवाई करते हुए 6 महीनों का रोड टैक्स माफ करवा कर बस मालिकों को राहत प्रदान करें, ताकि फिर से रूट में बसों को परिवहन कर सकें.
इसके साथ ही कहा कि पिछले 3 महीनों से बस एक ही स्थान पर खड़ी थी, जिससे काफी बसों के पार्ट्स, इंजन और बॉडी में भी नुकसान हुआ है. इसके लिए भी बस मालिकों को काफी आर्थिक भार झेलना पड़ेगा. इसके चलते मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री से निवेदन है कि तुरंत बस मालिकों की सुनवाई करते हुए इस पर संज्ञान ले, ताकि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार फिर से सभी बसों को चालू कर सकें.
बस मालिकों का कहना है कि अभी कोरोना महामारी के चलते यात्री भार भी कम होने की वजह से आर्थिक तौर पर काफी नुकसान झेलना पड़ेगा. ऐसे में सरकार को प्राइवेट बस मालिकों की तरफ ध्यान देते हुए 6 महीने का टैक्स माफ कर राहत प्रदान किया जाए. साथ ही कहा कि लॉकडाउन के चलते प्राइवेट मोटर मालिकों की भी आर्थिक मंदी ने कमर तोड़ दी है. जिसके चलते वे सरकार से मदद की गुहार कर रहे है.