भीनमाल (जालोर). भीनमाल में बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है. जसके बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने भीनमाल नगरपालिका क्षेत्र में महामारी को फैलने से रोकने शहर की वार्ड संख्या 15, 20 व 21 में आंशिक कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किये है. इसके तहत वार्ड संख्या 15 में कब्रिस्तान गली (दासपां रोड), भूराराम के घर से जगदीश, पोलाराम बंजारा के घर तक और वार्ड संख्या 20 व 21 में गोरखाराम घांची के मकान से भीलों के चौहटे तक कर्फ्यू लगाया गया है.
ये पढ़ें: जालोर: भीनमाल में 2 कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, इलाके में कर्फ्यू
बता दें कि, उक्त क्षेत्र में निवासरत समस्त व्यक्ति अपने आवास से बाहर आवागमन नहीं करेंगे. इस क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है. साथ ही लॉकिंग एरिया में जन साधारण के आगमन निर्गमन के लिये प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में व्यावसायिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में दैनिक आवश्यकताओं से संबंधित किराना, जनरल स्टोर और सब्जी मंडी आगामी आदेशों तक बंद रहेंगी. क्षेत्र में समस्त प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
ये पढ़ें: बाड़मेर: सिवाना पुलिस थाने में संक्रमण से बचाव के लिए बनाई गई COVID-19 खिड़की
साथ ही आवश्यक व्यवस्थाएं बनाये रखने हेतु आवश्यकतानुसार राजकीय अधिकारी कर्मचारियों के आवागमन के साधन उपयोग में लिये जाने हेतु अधिकृत होंगे. नगर पालिका की व्यवस्था से जुड़े वाहन, अग्निशमन वाहन, जलदाय, विद्युत, पुलिस एवं प्रशासन, चिकित्सकीय सेवाओं, रसद विभाग एवं अन्य आवश्यक सेवाओं से संबंधित अनुमति प्राप्त वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे.
क्षेत्र में पुलिस विभाग की ओर से निर्धारित एन्ट्री पॉइन्ट्स पर चिकित्सा विभाग की टीम नियुक्त की जायेगी, जो यह सुनिश्चित करेगी कि बिना स्क्रीनिंग के कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करे. यह प्रतिबंध बीमार व्यक्तियों एवं चिकित्सा संबंधी आपात स्थिति से प्रभावित व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा.