आहोर (जालोर). क्षेत्र के भाद्राजून की पहाड़ियों में मामाजी मंदिर के पास कच्चे मार्ग पर एक तेंदुए का करीब दस दिन पुराना शव मिला है. तेंदुए का शव बुरी तरह से सड़ गया था. उसके पंजे समेत नाखून और दांत गायब थे. ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टा शव को मनरेगा के श्रमिकों ने देखा और जिसकी सूचना पूर्व सरपंच कर्णवीरसिंह जोधा को दी.
उन्होंने वन विभाग चौकी भाद्राजून, जिला कलेक्टर जालोर, डीएफओ जालोर, पुलिस थाना भाद्राजून और एसडीओ प्रशांत शर्मा को घटना की जानकारी दी. सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी, जालोर से वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. पशु चिकित्सा टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया.
यह भी पढ़ें- : इस बार धनतेरस पर शुभ संयोग, सवार्थसिद्धि योग इसे बना रहा और भी खास, जानें शुभ मुहूर्त
जांच के बाद वन विभाग, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में तेंदुए के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. मौके पर प्रशांत शर्मा एसडीओ आहोर, पूर्व सरपंच कर्णवीरसिंह जोधा, लालाराम नायब तहसीलदार भाद्राजून, गीता चौधरी थानाधिकारी भाद्राजून, एएसआई तेजाराम, कांस्टेबल अजयपालसिंह और मानमहेन्द्रसिंह, वन विभाग के पूराराम तथा नाका प्रभारी मदनसिंह जोधा, रोशनलाल शर्मा पशु चिकित्सक जालोर, वन विभाग से महिपालसिंह मडलावत, नाहरसिंह, भाद्राजून सरपंच संतोष कंवर, बुद्धाराम बिश्नोई पटवारी भाद्राजून, ग्रामीण शैतानसिंह, सूरजसिंह, कुन्दनसिंह, जगदीशसिंह समेत कई लोग मौजूद थे.