जालोर. जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा था, लेकिन गुरुवार की रिपोर्ट लोगों के लिए सुखद रही. गुरुवार को जोधपुर के एसएन मेडिकल में 834 कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट आई थी, जिसमें सभी रिपोर्ट नेगेटिव है. जिसके कारण जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली.
वहीं सीएमएचओ डॉ.गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिये जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं. साथ ही कोविड 19 संक्रमण से आमजन को जागरूक व सतर्क कर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं.
पढ़ें: कोटा: कनवास SDM ने कार्रवाई कर 150 बीघा चारागाह भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में से जिले में अब तक 26230 सैंपल लिये गये हैं, जिसमें से 24212 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 258 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाये गये हैं, और वहीं गुरुवार तक 674 सैम्पल जांच को लिए प्रक्रियाधीन पर हैं. जानकारी के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में गहन स्क्रीनिंग की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में फिर इतिहास पर रार, मेवाड़ और महाराणा प्रताप पर गरमाने लगी सियासत
बता दें कि गुरुवार को जिले में 482 टीमों के द्वारा 7 हजार 289 घरों का सर्वे कर 28 हजार 744 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. और जिले में कोरोना पॉजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा वापस से स्क्रीनिंग की जा रही है. बता दें कि प्रदेश में अबतक कोरोना मरीजों की संख्या लगभग 16 हजार के पार हो चुकी है. जिसमें से कुछ कोरोना मरीज कवर भी हो रहें हैं.