भीनमाल (जालोर). जिले में NSUI जालोर की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के निर्देशानुसार परीक्षा प्रमोट सहित विभिन्न मांगों को लेकर राजकीय महाविद्यालय भीनमाल के बाहर धरना शुरू किया गया. यह अनिश्चितकालीन धरना एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विकास मांजू के नेतृत्व में शुरू किया.
जिलाध्यक्ष विकास मांजू ने बताया कि दिन प्रतिदिन कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं, इसलिए परीक्षा करवाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से करवाई जा रही परीक्षाओं की एनएसयूआई घोर निंदा करता है. कोरोना जैसी महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इससे पूरा देश प्रभावित हो रहा है. ऐसे में परीक्षाएं करवाना उचित नहीं है. विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें अगली कक्षाओं में प्रमोट कर देना चाहिए.
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की 4 मुख्य मांगें
- प्रदेश के समस्त प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोट किया जाए.
- अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विगत कक्षा में आए अंकों में 10 प्रतिशत के अतिरिक्त वृद्धि कर प्रमोट किया जाए.
- वर्तमान सत्र की फीस माफ की जाए.
- छात्रावास और कमरों का किराया माफ किया जाए सहित मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है.
यह भी पढे़ं : जैसलमेर: पाकिस्तान से आने वाली टिड्डियों पर होगी एयर स्ट्राइक, सीमा पर तैनात हेलीकॉप्टर
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव दिनेश धेतरवाल, प्रकाश बागली, जिला महासचिव सुरेश गोदारा, राजू ढाका ,अशोक मांजू, विकास खिलेरी, ओ पी कुराड़ा, भजन खिलेरी, सुनील बेनीवाल सहीत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.