भीनमाल (जालोर). जिले के भीनमाल राजकीय महाविद्यालय के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा एबीवीपी के खिलाफ हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुब्बैया द्वारा महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया. इसके साथ ही पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की गई. ये विरोध प्रदर्शन एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विकास मांजू के नेतृत्व में किया जा रहा था.
जिलाध्यक्ष विकास मांजू ने बताया कि गत दिनों एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा एक महिला के साथ अभद्रता की गई. जिसका वीडियो भी यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही मांजू ने बताया कि एबीवीपी के छात्रनेता आए दिन गुंडागर्दी करते हैं. लेकिन पुलिस इन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
पढ़ें- जिले में कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों का सर्वे करवाया जाए: कलेक्टर हिमांशु गुप्ता
एनएसयूआई जालोर की ओर से एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एबीवीपी की ओर से यह मामला दबाया जा रहा है. एनएसयूआई की मांग है कि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिले.