जालोर. जिले में कुछ साल पहले भाजपा सरकार की ओर से मर्ज किए गए स्कूलों के भवनों में से 34 भवनों में अब पटवार व भू अभिलेख निरीक्षक के कार्यालय संचालित किए जाएंगे. इसके लिए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने आदेश जारी कर दिए हैं.
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जालोर के पत्र के अनुसार शिक्षा विभाग के अधीन विद्यालय एकीकरण से रिक्त हुए विद्यालय भवनों को व्यवस्थार्थ संबंधित तहसीलदारों को उनकी मांग के अनुरूप पटवार मण्डल तथा भू-अभिलेख निरीक्षक वृत को अस्थायी रूप से आवंटित करने के लिए शिक्षा विभाग की अनापत्ति व संयुक्त शासन सचिव, प्रारम्भिक शिक्षा (आयोजना) विभाग द्वारा जिला कलेक्टर को आवंटन के लिए अधिकृत किया गया है. इसके अनुसरण में जिले के 34 रिक्त विद्यालय भवन के दो-दो कमरों को संबंधित पटवार मण्डल व भू-अभिलेख निरीक्षक वृत के संचालन के लिए निर्धारित शर्तों के आधार पर अस्थायी रूप से आवंटित किये गये हैं.
पढ़ें: जालोर में मार्बल स्लरी को लेकर जनहित याचिका, उच्च न्यायालय ने जारी किया नोटिस
उन्होंने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय बालिका नून के दो कमरों को पटवार भवन नून, राजकीय प्राथमिक विद्यालय माण्डवला फलसा को पटवार भवन माण्डवला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय उम्मेदाबाद को पटवार भवन उम्मेदाबाद व भू अभिलेख निरीक्षक भवन उम्मेदाबाद, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुडाबालोतान को भू अभिलेख निरीक्षक भवन गुडाबालोतान, राउप्रावि नोसरा को भू.अ.निरीक्षक भवन नोसरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोल बिल्डिंग उम्मेदपुर को भू.अ.निरीक्षक भवन उम्मेदपुर, राबाउप्रावि भोरडा को भू अभिलेख निरीक्षक भवन भोरडा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरजी को भू अभिलेख निरीक्षक भवन हरजी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुथारों का वास शंखवाली को भू अभिलेख भवन शंखवाली, राउप्रावि चवरछा को पटवार भवन चवरछा, राप्रावि सेदरिया बालोतान को पटवार भवन सेदरिया बालोतान, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती थांवला को पटवार भवन थांवला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पादरली को पटवार भवन पादरली, राप्रावि दुदावा एरिया कोमता को पटवार भवन कोमता, राप्रावि ओगडनाथ सुराणा को पटवार भवन सुराणा, राप्रावि वाडा नाडी देताकलां को पटवार भवन देताकलां, राप्रावि तेजा की बेरी धोरा को पटवार ज्ञवन लुम्बा की ढ़ाणी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय वाडाभाडवी को पटवार भवन वाडाभाडवी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नांदिया को पटवार भवन नांदिया, राप्रावि खोखा को पटवार भवन खोखा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय वार्ड नं. 1 माण्डोली नगर को पटवार भवन माण्डोली व भू अभिलेख निरीक्षक भवन माण्डोली, राप्रावि माधोपुरा कॉलोनी जोडवाडा को भू.अ.निरीक्षक भवन जोडवाडा, राप्रावि नई फैदाणी खेतराज का गोलूआ को भू अभिलेख निरीक्षक भवन चांदूर, राप्रावि गोलासन को भू अभिलेख निरीक्षक भवन गोलासन, राप्रावि पुर को पटवार भवन पुर, राप्रावि विरोल बड़ी को पटवार भवन विरोल, राउप्रावि अरणाय को पटवार भवन अरणाय, राप्रावि पांचला को भू अभिलेख निरीक्षक भवन पांचला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सांकड को पटवार भवन सांकड, राप्रावि केसूरी को भू अभिलेख निरीक्षक भवन केसूरी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूंथड़ी को पटवार भवन सूंथड़ी तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय भाटकी को पटवार भवन बालेरा के लिए अस्थायी रूप से आवंटित किया गया हैं.
प्रत्येक पटवार भवन व भू अभिलेख निरीक्षक भवन के लिए दो-दो कमरों का अस्थायी रूप से आवंटन किया गया हैं. कलेक्टर गुप्ता के अनुसार रिक्त विद्यालय भवनों का मालिकाना हक शिक्षा विभाग का ही रहेगा. आवंटित वि़द्यालय के कमरों का उपयोग पटवार मण्डल तथा भू-अभिलेख निरीक्षक वृत के लिए ही किया जा सकेगा. उसे बेचना या भविष्य में किसी अन्य को किराये पर देने का अधिकार उन्हें नहीं होगा. भविष्य में शिक्षा विभाग को कमरों की आवश्यकता होने पर फिर कमरे शिक्षा विभाग को लौटाने होंगे. आवंटित कमरों के बिजली एवं पानी के बिल का भुगतान संबंधित उपभोगकर्ता पटवारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षक को करना होगा.
ग्रामीणों को मिलेगा फायदाजिले में कई ग्राम पंचायतों में पटवार व भू अभिलेख निरीक्षक भवनों की हालत जर्जर होने के कारण पटवारी मुख्यालय पर कम मिलते हैं. ग्रामीणों की शिकायत करने पर सामने आया कि पंचायत में भवन नहीं होने के कारण बैठना संभव नहीं हो पा रहा है. यह बात कलेक्टर गुप्ता के ध्यान में आने के बाद मर्ज हुई स्कूलों के भवनों के आवंटन को लेकर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया था. अब उच्च अधिकारियों द्वारा हरि झंडी देने के बाद भवन आवंटन किये गए है. इससे आम लोगों को फायदा होगा. वहीं, पटवारियों व भू अभिलेख निरीक्षकों को बैठने का स्थान मिल पाएगा.