ETV Bharat / state

जालोर में एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं, अब तक लिए गए 57 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव

जालोर में अभी तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है, लेकिन प्रशासन फिर भी पूरी तरह से अलर्ट है. चिकित्सा विभाग के अनुसार जिले में सोमवार तक 57 लोगों की रिपोर्ट भेजी गई थी, जो की सभी नेगेटिव आई है. वहीं मंगलवार को 18 सैंपल भेजे गए है, जिनकी रिपोर्ट बुधवार को आएगी.

जालोर में कोरोना वायरस, कोरोना वायरस से बचाव, जालोर में कोरोना का मरीज, Jalore news , Corona in Jalore,  rajasthan news, corona virus news, lockdown in jalore
जालोर में एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 1:49 PM IST

जालोर. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन होने के बावजूद कई जिलों में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस बढ़ रहे है, लेकिन जालोर में अभी तक एक भी पॉजिटिव मामला नहीं है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना से एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है. विभाग की ओर से अब तक कुल 57 सैंपल लिए गए. इनमें सभी 57 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मंगलवार को 18 सैम्पल जांच के लिए भिजवाये गये हैं. जिनकी रिपोर्ट बुधवार को आएगी.

जालोर में एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं

3 लाख 87 हजार 315 लोगों की हुई स्क्रीनिंग-

सीएमएचओ डाॅ देवल ने बताया कि चिकित्साकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है. चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार को 516 टीमों द्वारा सर्वे किया गया. जिले में अब तक 1 लाख 45 हजार 29 घरों के 3 लाख 87 हजार 315 सदस्यों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. वहीं विदेशों और कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले प्रवासियों को 28 दिन तक घर में ही रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है.

पढ़ेंः Corona: सोशल डिस्टेंसिंग में फेल जयपुर रसद विभाग, गेहूं लेने के लिए उचित मूल्य की दुकानों पर

गर्भवती महिलाओं का खास ख्याल रखने के निर्देश-

समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में गर्भवती महिलाओं की ट्रेकिंग कर प्रसव की संभावित तारीख (डिलीवरी डेट) की जानकारी जुटाई जाए और तय तारीख पर प्रसव के लिए समुचित व्यवस्था की जाए. आईसोलेशन, क्वारंटाइन अथवा ट्रांजिट शिविरों में रह रही ऐसी महिलाओं की विशेष देखभाल की जाए. वर्तमान माहौल में सभी गर्भवती महिलाओं के प्रति जिम्मेदारी में कोई कोताही ना बरतें.

आशा सहयोगिनों द्वारा वितरण किये जा रहे है निःशुल्क मास्क-

जिले में कोरोना वायरस के बचाव और रोकथाम के लिए जिले की आशा सहयोगिनों द्वारा मास्क बनाकर निःशुल्क वितरित किये जा रहे हैं. कोरोना वायरस के बचाव की जानकारी, मास्क का उपयोग और इसे निस्तारण की जानकारी दी जा रही है.

उपखण्ड अधिकारी ने किया क्वारन्टाईन सेंटर का निरीक्षण-

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार जिले में 11 चयनित स्थानों को क्वारन्टाईन सेंटर के लिए अधिकृत किया गया. साथ में विभाग द्वारा प्रत्येक सेंटर पर सुपरवाईजर नियुक्त किए गए हैं. जो संबधित क्वारन्टाईन सेंटर की कार्य व्यवस्था संभालेंगे.

पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

मंगलवार को क्वारन्टाईन सेंटर राजकीय अंबेडकर बालक छात्रावास और राजकीय देवनारायण बालक छात्रावास सांचोर में उपखण्ड अधिकारी भूपेन्द्र यादव और बीसीएमओ डाॅ ओपी सुथार द्वारा क्वारंटाईन सेंटर का निरीक्षण किया गया. जहां क्वारंटाईन सेंटर सुपरवाईजर हरफूल घिंटाला द्वारा क्वारंटाईन सेंटर पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई.

जालोर. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन होने के बावजूद कई जिलों में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस बढ़ रहे है, लेकिन जालोर में अभी तक एक भी पॉजिटिव मामला नहीं है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना से एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है. विभाग की ओर से अब तक कुल 57 सैंपल लिए गए. इनमें सभी 57 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मंगलवार को 18 सैम्पल जांच के लिए भिजवाये गये हैं. जिनकी रिपोर्ट बुधवार को आएगी.

जालोर में एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं

3 लाख 87 हजार 315 लोगों की हुई स्क्रीनिंग-

सीएमएचओ डाॅ देवल ने बताया कि चिकित्साकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है. चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार को 516 टीमों द्वारा सर्वे किया गया. जिले में अब तक 1 लाख 45 हजार 29 घरों के 3 लाख 87 हजार 315 सदस्यों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. वहीं विदेशों और कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले प्रवासियों को 28 दिन तक घर में ही रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है.

पढ़ेंः Corona: सोशल डिस्टेंसिंग में फेल जयपुर रसद विभाग, गेहूं लेने के लिए उचित मूल्य की दुकानों पर

गर्भवती महिलाओं का खास ख्याल रखने के निर्देश-

समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में गर्भवती महिलाओं की ट्रेकिंग कर प्रसव की संभावित तारीख (डिलीवरी डेट) की जानकारी जुटाई जाए और तय तारीख पर प्रसव के लिए समुचित व्यवस्था की जाए. आईसोलेशन, क्वारंटाइन अथवा ट्रांजिट शिविरों में रह रही ऐसी महिलाओं की विशेष देखभाल की जाए. वर्तमान माहौल में सभी गर्भवती महिलाओं के प्रति जिम्मेदारी में कोई कोताही ना बरतें.

आशा सहयोगिनों द्वारा वितरण किये जा रहे है निःशुल्क मास्क-

जिले में कोरोना वायरस के बचाव और रोकथाम के लिए जिले की आशा सहयोगिनों द्वारा मास्क बनाकर निःशुल्क वितरित किये जा रहे हैं. कोरोना वायरस के बचाव की जानकारी, मास्क का उपयोग और इसे निस्तारण की जानकारी दी जा रही है.

उपखण्ड अधिकारी ने किया क्वारन्टाईन सेंटर का निरीक्षण-

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार जिले में 11 चयनित स्थानों को क्वारन्टाईन सेंटर के लिए अधिकृत किया गया. साथ में विभाग द्वारा प्रत्येक सेंटर पर सुपरवाईजर नियुक्त किए गए हैं. जो संबधित क्वारन्टाईन सेंटर की कार्य व्यवस्था संभालेंगे.

पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

मंगलवार को क्वारन्टाईन सेंटर राजकीय अंबेडकर बालक छात्रावास और राजकीय देवनारायण बालक छात्रावास सांचोर में उपखण्ड अधिकारी भूपेन्द्र यादव और बीसीएमओ डाॅ ओपी सुथार द्वारा क्वारंटाईन सेंटर का निरीक्षण किया गया. जहां क्वारंटाईन सेंटर सुपरवाईजर हरफूल घिंटाला द्वारा क्वारंटाईन सेंटर पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.