जालोर. भाजपा के प्रदेश संगठन के निर्देश पर जिले में आज भाजपा जिलाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि के लिए जिला चुनाव अधिकारी धर्म नारायण जोशी के समक्ष आवेदन पत्र भरे गए. जिसमें जिलाध्यक्ष पद के लिए 16 फॉर्म व प्रदेश प्रतिनिधि के लिए 17 नामांकन प्राप्त हुए.
इस दौरान सर्किट हॉउस में जिला चुनाव अधिकारी धर्मनारायण जोशी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता एक परिवार के सदस्य हैं. हम सभी एकजुट होकर पार्टी के लिए समर्पित रहते हैं. जिलाध्यक्ष रविंद्रसिंह बालावत ने भी कहा कि पार्टी ने मुझे आज से लगभग साढ़े चार वर्ष पूर्व जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी. जिस पर आप सभी के सहयोग से कुशल नेतृत्व करने का अवसर मिला.
यह भी पढ़ें- नहीं बढ़ेगी स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि, अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री काः मंत्री डोटासरा
इस दौरान जिलाध्यक्ष के लिए नामांकन करने वाले सभी उम्मीदवारों ने एकजुट होकर चुनाव प्रभारी को अगर वापस रविंदर सिंह को जिलाध्यक्ष बनाया जाता है तो सभी नामांकन वापस ले लेंगे. जिस पर चुनाव प्रभारी जोशी ने कहा कि कार्यकर्ताओ की भावना का सम्मान होगा. जिस पर सभी कार्यकर्ताओं ने सहमति जताई. इस मौके जिलाध्यक्ष रविंद्रसिंह बालावत, जिला प्रमुख वनेसिंह गोयल, पूर्व जिलाध्यक्ष भभूतराम सोलंकी, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह राव, खेमराज देसाई, मुकेश खंडेलवाल, भूपेंद्र देवासी, ललित महावर, मंगलसिंह सिराणा, सांवलाराम देवासी, ओटाराम सोलंकी, रावतसिंह दूठवा व महेंद्र सिंह झाब सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.