ETV Bharat / state

जालोर से राहत की खबर: दो दिनों से एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं आया सामने - jalore corona news

जलोर में पिछले 2 दिनों से एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है. जिले में अब तक 7,995 सैम्पल लिए गए हैं. जिसमें से 5,794 नेगेटिव आये है, जबकि 1,809 सैम्पलों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

corona patients in jalore, jalore corona news, जालोर में कोरोना संक्रमण, जालोर कोरोना अपडेट
जालोर कोरोना अपडेट
author img

By

Published : May 28, 2020, 12:41 AM IST

जालोर. जिले में प्रवासियों के साथ कोरोना में दस्तक दे दी थी. उसके बाद लगातार कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे थे. लेकिन पिछले दो दिन से जिले में नया कोरोना का पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. जिसके चलते जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है.

सीमएचओ डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 7,995 सैम्पल लिये गये है. इनमें से 5,794 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 154 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये हैं. जिसमें 2 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. 1,809 सैम्पल जांच के लिए एस.एन. मेडिकल काॅलेज जोधपुर भिजवाये गये. बुधवार को जोधपुर से आई रिपोर्ट में एक भी नया पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है, लेकिन पहले से कोरोना पाॅजिटिव सांथू निवासी व्यक्ति की दूसरी बार लिए गए सैम्पल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. ऐसे में अब जिले में कोरोना पाॅजिटिव आये लोगों के रिपीट जांच में कुल 11 लोगों की दुबारा जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है.

ये पढ़ें: जालोर: भीनमाल शहर हुआ Corona free, दोनों मरीजों की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने में चिकित्सा विभाग के कार्मिक तत्परता से जुटे हुए हैं. विभाग की टीमों की ओर से कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. बुधवार को जिले में 588 टीमों ने 9 हजार 546 घरों का सर्वे कर 31 हजार 123 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की. जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमें गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर उनके सैम्पल जांच के लिए भिजवाये जा रहे हैं

14 हजार से अधिक लोगों का मोबाईल ओपीडी यूनिट से इलाज

लाॅकडाउन के दौरान कोविड-19 के अतिरिक्त अन्य बीमारियों, गर्भवती महिलाओं और सामान्य रोगियों को उनके घर के नजदिक चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से 23 अप्रैल से मोबाइल ओपीडी यूनिट द्वारा आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभांवित किया जा रहा है. जिले में 30 मोबाइल ओपीडी यूनिट नियमित शिविर लगाकर लोगों को घर के नजदीक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं.अब तक कुल 14 हजार 231 लोग मोबाइल ओपीडी यूनिट द्वारा लाभांवित हुए हैं. जिनमें 6441 पुरूष, 558 गर्भवती महिलाएं समेत कुल 5934 महिलाएं और 1856 बच्चों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवायी गई हैं. वहीं 10 मोबाइल ओपीडी वाहनों से कोरोना संक्रमण जांच के लिए सैम्पलिंग भी की जा रही है.

जालोर. जिले में प्रवासियों के साथ कोरोना में दस्तक दे दी थी. उसके बाद लगातार कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे थे. लेकिन पिछले दो दिन से जिले में नया कोरोना का पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. जिसके चलते जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है.

सीमएचओ डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 7,995 सैम्पल लिये गये है. इनमें से 5,794 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 154 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये हैं. जिसमें 2 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. 1,809 सैम्पल जांच के लिए एस.एन. मेडिकल काॅलेज जोधपुर भिजवाये गये. बुधवार को जोधपुर से आई रिपोर्ट में एक भी नया पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है, लेकिन पहले से कोरोना पाॅजिटिव सांथू निवासी व्यक्ति की दूसरी बार लिए गए सैम्पल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. ऐसे में अब जिले में कोरोना पाॅजिटिव आये लोगों के रिपीट जांच में कुल 11 लोगों की दुबारा जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है.

ये पढ़ें: जालोर: भीनमाल शहर हुआ Corona free, दोनों मरीजों की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने में चिकित्सा विभाग के कार्मिक तत्परता से जुटे हुए हैं. विभाग की टीमों की ओर से कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. बुधवार को जिले में 588 टीमों ने 9 हजार 546 घरों का सर्वे कर 31 हजार 123 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की. जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमें गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर उनके सैम्पल जांच के लिए भिजवाये जा रहे हैं

14 हजार से अधिक लोगों का मोबाईल ओपीडी यूनिट से इलाज

लाॅकडाउन के दौरान कोविड-19 के अतिरिक्त अन्य बीमारियों, गर्भवती महिलाओं और सामान्य रोगियों को उनके घर के नजदिक चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से 23 अप्रैल से मोबाइल ओपीडी यूनिट द्वारा आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभांवित किया जा रहा है. जिले में 30 मोबाइल ओपीडी यूनिट नियमित शिविर लगाकर लोगों को घर के नजदीक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं.अब तक कुल 14 हजार 231 लोग मोबाइल ओपीडी यूनिट द्वारा लाभांवित हुए हैं. जिनमें 6441 पुरूष, 558 गर्भवती महिलाएं समेत कुल 5934 महिलाएं और 1856 बच्चों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवायी गई हैं. वहीं 10 मोबाइल ओपीडी वाहनों से कोरोना संक्रमण जांच के लिए सैम्पलिंग भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.