जालोर. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कोरोना की रोकथाम के लिए चल रहे लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. साथ ही ऐसे जिले जहां कोरोना का ज्यादा प्रभाव नहीं है, उन जिलों को ग्रीन जोन में रखकर विशेष छूट भी दी है. ऐसे में जालोर में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. जिसके चलते जालोर को भी ग्रीन जोन में रखा गया है. जिसका फायदा आम लोगों को 4 मई से मिलना शुरू हो जाएगा.
पढ़ें: देश में 17 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन, सशर्त खुलेंगी शराब की दुकानें
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि, जिले में कोरोना वायरस की वास्तविक स्थिति को जानने के लिए राज्य सरकार ने रैंडम सैंपल लेने के आदेश दिए थे. जिसके तहत चिकित्सा विभाग की ओर से 575 सैंपल लिए गए. जिनमें से 486 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, जबकि 89 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है. साथ ही चिकित्सा विभाग की 560 टीमों ने 4 लाख 43 हजार 223 घरों का सर्वे कर 16 लाख 60 हजार 585 लोगों की स्क्रीनिंग की है. इस दौरान आईएलआई लक्षण जैसे सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी जैसे मरीजों का विशेष तौर पर ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ेंः Special : जोधपुर के Corona House में Virus की एंट्री, मेडिकल टीमें कर रही लगातार स्क्रीनिंग
मोबाइल ओपीडी सेवा से अब तक 2 हजार 827 लोग हुए लाभांवित
लाॅकडाउन के दौरान कोविड-19 के अतिरिक्त अन्य बीमारियों, गर्भवती महिलाओं और सामान्य रोगियों को उनके घर के नजदीक चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से 23 अप्रैल से लगातार मोबाइल ओपीडी यूनिट से आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभांवित किया जा रहा है. अब तक जिले में 2 हजार 827 लोगों ने मोबाइल ओपीडी यूनिट की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया है. जिनमें 554 लोगों की लैब जांच के साथ 1 हजार 195 पुरुष, 144 गर्भवती महिलाओं, 1 हजार 265 महिलाओं और 367 बच्चों को निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवायी गई हैं.