ETV Bharat / state

जालोर: नवनियुक्त एसपी ने जॉइन करने के बाद लिया विभिन्न शाखाओं का जायजा

जालोर के नवनियुक्त एसपी श्याम सिंह पदभार संभालने के बाद से ही एक्शन में हैं. एसपी ने जिला मुख्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर जिले में कानून व्यवस्था की जानकारी ली. इसके साथ उन्होंने जिले में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए कारगर कदम उठाने की बात कही.

Jalore new SP, जालोर के नए एसपी, New SP of Jalore Shyam Singh, IPS Shyam Singh
नवनियुक्त एसपी ने लिया कानून व्यवस्था जायजा
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 4:06 PM IST

जालोर. प्रदेश में कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार की ओर से कई आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे. जिसमें जालोर एसपी का भी तबादला कर दिया गया. जिले में पिछले डेढ़ साल से नियुक्त एसपी हिम्मत अभिलाष का जालोर से सीआईडी सीबी जयपुर में तबादला कर दिया. वहीं जयपुर सीआईडी सीबी से आईपीएस श्याम सिंह को जालोर में लगाया गया.

नवनियुक्त एसपी ने लिया कानून व्यवस्था जायजा

नवनियुक्त एसपी ड्यूटी जॉइन करने के साथ ही सक्रिय हो गए हैं. एसपी ने जॉइन करने के बाद जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस की विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों से जिले की कानून व्यवस्था संबंधित जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने जिले में अपराध और तस्करी के मामलों की जानकारी भी ली.

नव नियुक्त एसपी सिंह ने बताया कि, जिले में अपराध को कम करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. इसके अलावा आम जनता या फरियाद करने वाले के लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा. पुलिस की कोशिश रहेगी कि, पीड़ित को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी न्याय दिलवाया जाए. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि, जिले की सीमा गुजरात राज्य से लगने के कारण शराब या डोडा पोस्त सहित अन्य प्रकार की नशीली या प्रतिबंधित चीजों की तस्करी के मामले आते है, तो उनके खिलाफ भी जिला पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये पढ़ें: जालोर कलेक्टर ने लोगों से की कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील

नए एसपी के सामने तस्करी और बजरी खनन बड़ी चुनौती

जिले में नए एसपी श्याम सिंह के सामने तस्करी और अवैध बजरी खनन की बड़ी चुनौती रहेगी. प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट की बजरी खनन पर रोक होने के बावजूद खातेदारी में लीज के नाम पर नदी में बजरी का अवैध खनन लगातार जारी है. जिससे कई बार बजरी खनन माफियाओं में गैंगवार भी होती है. इसके अलावा शराब और डोडा पोस्त की तस्करी भी बड़े स्तर पर होती है. ऐसे में नए एसपी के सामने तस्करी और अवैध बजरी खनन को रोकना बड़ी चुनौती होगी.

जालोर. प्रदेश में कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार की ओर से कई आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे. जिसमें जालोर एसपी का भी तबादला कर दिया गया. जिले में पिछले डेढ़ साल से नियुक्त एसपी हिम्मत अभिलाष का जालोर से सीआईडी सीबी जयपुर में तबादला कर दिया. वहीं जयपुर सीआईडी सीबी से आईपीएस श्याम सिंह को जालोर में लगाया गया.

नवनियुक्त एसपी ने लिया कानून व्यवस्था जायजा

नवनियुक्त एसपी ड्यूटी जॉइन करने के साथ ही सक्रिय हो गए हैं. एसपी ने जॉइन करने के बाद जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस की विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों से जिले की कानून व्यवस्था संबंधित जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने जिले में अपराध और तस्करी के मामलों की जानकारी भी ली.

नव नियुक्त एसपी सिंह ने बताया कि, जिले में अपराध को कम करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. इसके अलावा आम जनता या फरियाद करने वाले के लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा. पुलिस की कोशिश रहेगी कि, पीड़ित को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी न्याय दिलवाया जाए. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि, जिले की सीमा गुजरात राज्य से लगने के कारण शराब या डोडा पोस्त सहित अन्य प्रकार की नशीली या प्रतिबंधित चीजों की तस्करी के मामले आते है, तो उनके खिलाफ भी जिला पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये पढ़ें: जालोर कलेक्टर ने लोगों से की कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील

नए एसपी के सामने तस्करी और बजरी खनन बड़ी चुनौती

जिले में नए एसपी श्याम सिंह के सामने तस्करी और अवैध बजरी खनन की बड़ी चुनौती रहेगी. प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट की बजरी खनन पर रोक होने के बावजूद खातेदारी में लीज के नाम पर नदी में बजरी का अवैध खनन लगातार जारी है. जिससे कई बार बजरी खनन माफियाओं में गैंगवार भी होती है. इसके अलावा शराब और डोडा पोस्त की तस्करी भी बड़े स्तर पर होती है. ऐसे में नए एसपी के सामने तस्करी और अवैध बजरी खनन को रोकना बड़ी चुनौती होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.