ETV Bharat / state

प्यास से मौत तक की कहानी, लड़खड़ाती जुबान से जब नानी ने सुनाई दर्द भरी दास्तां... - Jalore News

विकास के दावों के बीच कई खबरें आदमी को हिला के रख देती हैं. कुछ ऐसी ही खबर राजस्थान के जालौर जिले से आई है. यहां पर तपती धूप के सफर और पानी न मिलने से एक पांच साल के बच्ची की मौत हो गई. बच्ची अपनी नानी के साथ पैदल जा रही थी. भीषण गर्मी और कच्चा रास्ता होने के चलते नानी भी बेहोश हो गई. फिलहाल, सुनिए क्या कहना है मृतक बच्ची के नानी का. 5 साल के बच्ची की मौत पर नानी ने बताई कहानी

जालोर न्यूज  प्यास से मौत तक की कहानी  जालोर में 5 साल के बच्ची की मौत  पानी की कमी से बच्ची की मौत  राजस्थान में पानी की कमी  water scarcity in rajasthan  Girl dies due to lack of water  5 year old girl dies in Jalore  Raniwada News
प्यास से मौत तक की कहानी
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 7:56 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा इलाके में रविवार को रेतीले टीलों में एक 5 साल के बच्ची की मौत हो गई. बच्ची अपनी नानी के साथ थी, यहां 45 डिग्री का तापमान था और गर्म टीलों पर सफर हो रहा था. जब ग्रामीणों को इनका पता लगा तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची, बुजुर्ग को पानी पिलाया और अस्पताल में भर्ती किया. वहीं, मासूम के शव को भी अस्पताल ले जाया गया, वहां उसका पोस्टमॉर्टम हुआ और मौत का कारण पानी न मिलना ही निकला.

मृतक बच्ची के नानी और थानाधिकारी का बयान

बता दें, यह मामला जालौर जिले के रानीवाड़ा तहसील का है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा है. इसकी परवाह न करते हुए 60 साल की सुखी देवी अपनी नातिन अंजली के साथ सिरोही के पास रायपुर से रानीवाड़ा क्षेत्र के डूंगरी स्थित अपने घर जा रही थी. सुखी देवी का रायपुर में पीहर है. रविवार को सुबह मौसम ठंडा देखकर पांच साल की नातिन के साथ पैदल ही रवाना हो गई. हालांकि, बाद में तापमान बढ़ना शुरू हुआ और उमस भरा मौसम हो गया.

जालोर न्यूज  प्यास से मौत तक की कहानी  जालोर में 5 साल के बच्ची की मौत  पानी की कमी से बच्ची की मौत  राजस्थान में पानी की कमी  water scarcity in rajasthan  Girl dies due to lack of water  5 year old girl dies in Jalore  Raniwada News
मृतक बच्ची और उसकी नानी

करीब 10 से 12 किमी का सफर तय करने के बाद उनकी हिम्मत जवाब दे गई थी. उस पर भीषण गर्मी और कच्चा मार्ग होने से परेशानी और बढ़ गई, जिसे उमस ने और भी बढ़ा दिया. साथ ही महिला के पास पानी भी नहीं था, जिससे दोनों को डिहाइड्रेशन की समस्या हो गई और दोनों बेहोश होकर गिर पड़े.

यह भी पढ़ें: तपते धोरों में 'प्यास' से मर गई 5 साल की मासूम, घंटों बेसुध पड़ी रही नानी...विपक्ष ने सरकार को घेरा

अंजली ने तोड़ा दम

एक चरवाहे ने सूरजवाड़ा के सरपंच कृष्ण कुमार पुरोहित को फोन कर सूचना दी. बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची, तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. बाद में पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. पोस्टमार्टम के बाद बच्ची के शव को दफना दिया गया है.

क्या कहना है सुखी देवी का?

सुकी देवी ने बताया, मैं और मेरी दोहिती (नातिन) के साथ डूंगरी आ रही थी. पानी न मिलने के कारण बेहोश हो गई. बाद में क्या हुआ वो मामूल नहीं. हालांकि, बुजुर्ग महिला को उसकी नातिन के मौत हो जाने की जानकारी अभी तक नहीं है.

यह भी पढ़ें: बीकानेर: रायसर-नौरंगदेसर के बीच भीषण सड़क हादसा...तीन की मौत, दो जख्मी

थानाधिकारी पदमाराम ने बताया, रायपुर गांव से नानी और नातिन रेतीले धोरों में से होकर डूंगरी की तरफ पैदल आ रहे थे. दोनों के पास में पानी नहीं होने के कारण अत्यधिक प्यास लगने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. वहीं बुजुर्ग महिला बेहोश हो गई. साथ ही थोड़ी देर बाद बारिश हो जाने से बुजुर्ग महिला की जान बच गई.

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा इलाके में रविवार को रेतीले टीलों में एक 5 साल के बच्ची की मौत हो गई. बच्ची अपनी नानी के साथ थी, यहां 45 डिग्री का तापमान था और गर्म टीलों पर सफर हो रहा था. जब ग्रामीणों को इनका पता लगा तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची, बुजुर्ग को पानी पिलाया और अस्पताल में भर्ती किया. वहीं, मासूम के शव को भी अस्पताल ले जाया गया, वहां उसका पोस्टमॉर्टम हुआ और मौत का कारण पानी न मिलना ही निकला.

मृतक बच्ची के नानी और थानाधिकारी का बयान

बता दें, यह मामला जालौर जिले के रानीवाड़ा तहसील का है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा है. इसकी परवाह न करते हुए 60 साल की सुखी देवी अपनी नातिन अंजली के साथ सिरोही के पास रायपुर से रानीवाड़ा क्षेत्र के डूंगरी स्थित अपने घर जा रही थी. सुखी देवी का रायपुर में पीहर है. रविवार को सुबह मौसम ठंडा देखकर पांच साल की नातिन के साथ पैदल ही रवाना हो गई. हालांकि, बाद में तापमान बढ़ना शुरू हुआ और उमस भरा मौसम हो गया.

जालोर न्यूज  प्यास से मौत तक की कहानी  जालोर में 5 साल के बच्ची की मौत  पानी की कमी से बच्ची की मौत  राजस्थान में पानी की कमी  water scarcity in rajasthan  Girl dies due to lack of water  5 year old girl dies in Jalore  Raniwada News
मृतक बच्ची और उसकी नानी

करीब 10 से 12 किमी का सफर तय करने के बाद उनकी हिम्मत जवाब दे गई थी. उस पर भीषण गर्मी और कच्चा मार्ग होने से परेशानी और बढ़ गई, जिसे उमस ने और भी बढ़ा दिया. साथ ही महिला के पास पानी भी नहीं था, जिससे दोनों को डिहाइड्रेशन की समस्या हो गई और दोनों बेहोश होकर गिर पड़े.

यह भी पढ़ें: तपते धोरों में 'प्यास' से मर गई 5 साल की मासूम, घंटों बेसुध पड़ी रही नानी...विपक्ष ने सरकार को घेरा

अंजली ने तोड़ा दम

एक चरवाहे ने सूरजवाड़ा के सरपंच कृष्ण कुमार पुरोहित को फोन कर सूचना दी. बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची, तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. बाद में पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. पोस्टमार्टम के बाद बच्ची के शव को दफना दिया गया है.

क्या कहना है सुखी देवी का?

सुकी देवी ने बताया, मैं और मेरी दोहिती (नातिन) के साथ डूंगरी आ रही थी. पानी न मिलने के कारण बेहोश हो गई. बाद में क्या हुआ वो मामूल नहीं. हालांकि, बुजुर्ग महिला को उसकी नातिन के मौत हो जाने की जानकारी अभी तक नहीं है.

यह भी पढ़ें: बीकानेर: रायसर-नौरंगदेसर के बीच भीषण सड़क हादसा...तीन की मौत, दो जख्मी

थानाधिकारी पदमाराम ने बताया, रायपुर गांव से नानी और नातिन रेतीले धोरों में से होकर डूंगरी की तरफ पैदल आ रहे थे. दोनों के पास में पानी नहीं होने के कारण अत्यधिक प्यास लगने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. वहीं बुजुर्ग महिला बेहोश हो गई. साथ ही थोड़ी देर बाद बारिश हो जाने से बुजुर्ग महिला की जान बच गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.