रानीवाड़ा (जालोर). जिले में दिनों दिन बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर हर लोग आहत हैं. इस सम्बंध में सांसद देवजी पटेल ने भी एसपी श्याम सिंह को ज्ञापन देकर घटनाओं की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है. सांसद देवजी पटेल ने जिले में हाल ही में हुई अलग-अलग पांच घटनाओं को ज्ञापन में जिक्र भी किया है.
पटेल ने ज्ञापन में बताया कि जालोर जिले में लगातार आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है. उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को सायला थाना क्षेत्र में एक युवती घर से निकली थी, जिसके संबंध में परिजनों ने पुलिस थाने में गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज करवाया था. अगले दिन युवती का शव गांव के निकट पेड़ से लटकता मिला. परिवाजनों सहित स्थानीय लोगों का आरोप है कि, युवती पर गांव के कुछ युवकों की बुरी नजर थी और पहले भी बुरी हरकत करने का प्रयास किया था. इस संबंध में 18 जुलाई को परिवाजनों सहित स्थानीय ग्रामीण लोगों की उपस्थिति में शीघ्र जांच कर दोषियों की खिलाफ कार्रवाई का आवश्वस्त दिया गया था. जबकि मामले में निर्दोष लोगों पर पुलिस की ओर से विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, जोकि न्याय संगत नहीं है.
ये पढ़ें: पायलट का 'हाथ' अब भी कांग्रेस के साथ, फेसबुक पोस्ट पर लगाया पार्टी का सिंबल
ज्ञापन में बताया दया कि, पुलिस थाना झाब के शक्तिनगर (ईटादा) में खेत में काम कर रहे वृद्ध किसान और उनके पुत्र पर जानलेवा हमला किया गया. जिसमें वृद्ध किसान की मौत हो गई. जिसके संबंध में पुलिस की ओर से शीघ्र कार्रवाई की बात की गई थी. इसी प्रकार रामसीन में एक बालक जो कि दिन में स्कूटी लेकर बैंक जाने का कहकर घर से निकला था, जिसका लगभग 15 दिन बाद दिनांक 22 जुलाई, 2020 को पुलिस थाना के नजदीक झाड़ियों में शव मिला. पुलिस थाना झाब के निकटवर्ती गांव खिरोडी में लुटेरों ने पुजारी को बंदी बनाकर मंदिर से लाखों रुपए के जेवरात लेकर भाग गए. मामले में लगभग 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं 24 जुलाई, 2020 को पुलिस थाना नोसरा में खेत में कार्य कर रहे लोगों पर जानलेवा हमला कर एक को मौत के घाट उतार दिया और 2 लोग को गंभीर घायल किया गया.
ये पढ़ें: अजमेरः CRPF ने मनाया 82वां स्थापना दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
इस प्रकार ज्ञापन में कहा गया कि, जिले में दिनोंदिन बढ़ रही आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए. साथ ही जिले में घटित घटनाओं (प्रकरणों) की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ शीघ्र सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. जिससे भविष्य में इस प्रकार की अपराधिक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और आमजन में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास बना रहे.