रानीवाड़ा (जालोर). जिले के जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय पर लॉकडाउन के चलते प्रशासन व पुलिस लोगों से बार-बार घरों में रहने की अपील कर रहा है. जिसके बाद भी कई लोग बेवजह सड़क पर निकल रहे हैं, इसलिए लॉकडाउन की पालना को सख्त करने के लिए प्रशासन व पुलिस ड्रोन कैमरों के माध्यम से कस्बे की निगरानी करवा रहा है. निगरानी के दौरान बेवजह बाहर घूमने वालों पर प्रशासन कार्रवाई करेगा.
हर गली-मौहल्ले की हो रही निगरानी
प्रशासन की ओर से कस्बे की हर गली-मोहल्ले की ड्रोन कैमरे से निगरानी करवाई जा रही है. ड्रोन संचालक ने बताया कि ड्रोन कैमरों से शहर के प्रमुख रास्तों के अलावा गली-मोहल्लों में भी बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. बेवजह घरों के बाहर बैठने वाले लोगों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी.
ड्रोन कैमरे से निगरानी के बाद कस्बे में इक्का दुक्का लोग ही सड़क पर नजर आने लगे हैं. वहीं गली-मोहल्ले भी सुनसान बने हुए हैं. कस्बे में पुलिस व प्रशासन पूर्व भी लॉकडाउन को लेकर काफी सख्त रहा है. लॉकडाउन के बाद से ही जसवंतपुरा उपखण्ड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया व पुलिस थानाधिकारी साबिर मोहम्मद सक्रिय हैं.
पढ़ेंः CM गहलोत ने कोरोना संक्रमण को लेकर की समीक्षा बैठक, युद्ध स्तर पर काम के दिए निर्देश
दो दिन में एक बार पैदल गश्त
कसबे में दो दिन में एक बार पैदल गश्त हो रही है. गश्त के दौरान बेवजह घूमने वाले कई वाहनों को सीज किया गया. प्रशासन बेवजह मोटरसाइकिल पर घूमने वाले युवाओं को पकड़कर कड़ी धूप में क्वॉरेंटाइन वार्ड की सफाई भी करवा चुका है. इसके बावजूद भी लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब प्रशासन व पुलिस ड्रोन कैमरों से निगरानी कर इनके खिलाफ कार्रवाई करेगा.