जालोर. जिले के चितलवाना उपखण्ड क्षेत्र के नारायणपुरा-सुराचंद गांव की सरहद में मंगलवार शाम को खेत में काम करते करंट से पांच लोग झुलस गए थे, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो किसान गंभीर घायल हो गए थे. घटनाक्रम की जानकारी देर रात को मिलने के बाद सांचोर के विधायक और वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई जयपुर से अपने निर्धारित कार्यों और दौरों को निरस्त करके सीधे मृतकों के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.
इस दौरान वन एवम पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि खेत में काम करते समय करंट लगने से तीन लोगों की मौत की घटना दुखद है. सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. हमारी तरफ से इन तीनों परिवारों को हर संभव सरकारी मदद दिलवाने का प्रयास किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- चंबल नदी हादसाः प्रशासन ने 4 अधिकारियों को माना दोषी, SHO लाइन हाजिर और परिवहन निरीक्षक समेत 3 APO
उन्होंने कहा कि कृषि कार्य करते समय हादसे हुआ है. ऐसे में कृषि मंडी और डिस्कॉम दोनों से वार्ता करके पीड़ित परिवार को मदद दिलाई जाएगी. पीड़ित परिवारों से मिलने से पूर्व मंत्री बिश्नोई ने चितलवाना डिस्कॉम की आफिस में पूरे घटनाक्रम के बारे में डिस्कॉम सहायक अभियंता पुनमा राम सहित अन्य अधिकारियों से जानकारी ली.