रानीवाड़ा (जालोर). जसवंतपुरा कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत गजापुरा के अन्तर्गत उचमत गांव के ग्राम वासियों ने उपखण्ड अधिकारी जसवंतपुरा को ज्ञापन देकर आम रास्ता खुलवाने की मांग की है. ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि मुख्य सड़क से उचमत गांव तक जाने वाले मार्ग को जो राजस्व रिकार्ड में दर्ज होने के बावजूद खातेदार की ओर से सड़क डामरीकरण होने से रोका गया. इसकी पैमाइश कर सड़क निर्माण में हो रही बाधा को दूर की जाए.
बता दें कि इसके पूर्व में ग्राम पंचायत गजापुरा और समस्त ग्राम वासियों की ओर से अवरुद्ध मार्ग को खोलने के लिए ज्ञापन दिया जा चुका है. उच्चतम मार्ग पर खड़े ग्रामीणों ने बताया कि मौजा जीतपुरा खसरा नम्बर 486 में आम रास्ता होने के बावजूद भी खातेदार की तरफ से रास्ता अवरुद्ध किया जा रहा है यदि सरकार की ओर से पैमाइश कर मार्ग नहीं खोला गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.
यह भी पढ़ें: विधानसभा बजट सत्र: प्रश्नकाल से शुरू होगी सदन की कार्यवाही, राज्यपाल अभिभाषण पर होगी बहस
जसवंतपुरा स्थानीय ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 01 और 02 के निवासियों ने उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्रसिंह चारण को ज्ञापन देकर टावर के निर्माण कार्य को रोकने की मांग की है. ज्ञापन में बताया कि मोबाइल टावर के रेडिएशन से भविष्य में खतरनाक बीमारियां उत्पन्न होगी और प्राकृतिक आपदा भी आने की संभावना हो सकती है. वार्ड वासियों ने मांग की है, कि आबादी क्षैत्र में बन रहा टावर को कहीं दूसरी जगह बनाने की व्यवस्था कराए ताकि, गरीब परिवारों को टावर के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके. इस दौरान केशरीमल हरिजन, मंछाराम हरिजन, भलाराम मेघवाल, बरकत खां, प्रभूराम सहित मौहल्लेवासी उपस्थित थे.