आहोर (जालोर). महाविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के निर्देशन में छात्रों द्वारा सीटे बढ़ाने की मांग की जा रही है. जिसे लेकर छात्रों ने गुरुवार को शिक्षा मंत्री के नाम आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रशांत शर्मा को ज्ञापन दिया.
ज्ञापन में बताया कि इस वर्ष 2019 सत्र के BA प्रथम वर्ष कला वर्ग में नियमित अध्ययन के लिए छात्रों ने फीस भी जमा करवा दी लेकिन, सीटे बहुत कम है. जिससे BA प्रथम वर्ष में काफी छात्र छात्राएं प्रवेश से वंचित रह गए हैं.
जिसको लेकर छात्रों ने सीटे बढ़ाने की मांग की है. वहीं छात्रों ने तीन दिन में समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है.