आहोर (जालोर). ग्राम पंचायत भाद्राजून में कोविड- 19 के दूसरे चरण में टीकाकरण होने वाले है. जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन होगा. वैक्सीनेशन को लेकर मंगलवार को उप तहसीलदार, पीईईओ, चिकित्साधिकारी, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, शिक्षा विभाग के बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.
बैठक में 60 वर्ष आयु के पात्र एवं 45 से 59 वर्ष के कोमोबिंड (अन्य गंभीर बिमारियों से ग्रस्त) व्यक्तियों का ग्राम पंचायत स्तर पर टीमें बनाकर चिन्हीकरण कर उनका शत-प्रतिशत टीकाकरण किये जाने को लेकर चर्चा हुई. बैठक में बताया गया कि लाभार्थी कोविन 2.0 पोर्टल से टीकाकरण के लिए अपना अग्रिम पंजीयन करवा सकते हैं.
पढ़ें- रानीवाड़ा : कच्चे छप्पर में लगी आग...30 हजार की नकदी सहित आभूषण और घरेलू सामान जलकर राख
साथ ही उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा गया. टीकाकरण के दौरान दो गज दूरी, मास्क और सेनिटाइजेशन का पालन करने की भी बात कही गई.