भीनमाल (जालोर). स्थानीय माली समाज धर्मशाला क्षेमंकरी तलहटी के पास बीजेपी नगर मंडल भीनमाल की बैठक जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव बोरली के अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक कार्यकर्ता को काम और प्रत्येक काम के लिए कार्यकर्ता को भागीदार बनाना अति आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि पार्टी में व्यक्ति विशेष कोई नहीं है, विशेष कमल का फूल और इसके प्रति वफादारी ही विशेष है. प्रशिक्षण शिविर के जिला संयोजक खेमराज देसाई ने बताया कि आने वाले समय में जल्दी ही दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंडल स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी बीजेपी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और प्रतिनिधि रहेंगे. भीनमाल निवर्तमान प्रधान धुखाराम पुरोहित ने बताया कि अब प्रत्येक कार्यकर्ता की बात सुनी जाएगी और जो भी समस्या है, उसका समाधान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: जालोर: हादसे में युवक की मौत मामले में नहीं हुई कार्रवाई, सुथार समाज ने उठाई आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
आत्मनिर्भर भारत जिला संयोजक मंगल सिंह सिराणा ने बताया कि प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम सब खड़े रहेंगे. बीजपी नगर अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी ने बताया कि जिलाध्यक्ष की कड़ी मेहनत के कारण संगठन प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं. वरिष्ठ बीजेपी नेता शेखर व्यास ने बताया कि जिलाध्यक्ष द्वारा जो वरिष्ठ को सम्मान दिया जा रहा है. वह काबिले तारीफ है.
इस अवसर पर वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता एवं प्रशिक्षण शिविर नगर संयोजक बद्री नारायण गौड, प्रशिक्षण शिविर समन्वयक प्रवीण एम दवे, पूर्व नगर अध्यक्ष भरत सिंह भोजाणी, जोरावर सिंह राव, पार्षद वंदना शर्मा, पार्षद दीपक घांची, संतोष सोनी, रमेश सोनी, भवानी शर्मा ,चंदन सिंह राव, कुलदीप याज्ञी, विक्रम सिंह ईराणी, नरपत सिंह राव, भावेश बंजारा, विक्रम बंजारा, सुरेश वोरा, दिनेश सोनी, वचनाराम पुरोहित और भी कई बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.