जालोर. प्रदेश में कोरोना को लेकर जन जागरूकता फैलाने के लिए दस दिवसीय 'कोविड-19 जन जागरूकता अभियान' चलाया जा रहा है. जिसके तहक दूसरे दिन मंगलवार को जालोर में मनरेगा कार्य स्थलों पर करीब एक लाख श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसके अलावा सूचना और जन सम्पर्क विभाग की तरफ से जिला मुख्यालय, शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के लिए चौराहों, सड़कों, मोहल्लों, वार्डों और गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में पोस्टर और बैनर लगा कर कोरोना से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं.
जिला परिषद के सीईओ अशोक कुमार ने बताया कि, मंगलवार को जिलेभर में 'कोविड-19 जन जागरूकता अभियान' के तहत मनरेगा श्रमिकों की स्क्रीनिंग कर उन्हें कोरोना के बचाव के तरीके बताए गए. इस दौरान आहोर, जालोर, सायला, भीनमाल, जसवंतपुरा, रानीवाड़ा, सांचौर और चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रों में मनरेगा कार्य स्थल पर चिकित्साकर्मियों ने श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की. साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचाव और रोकथाम के संबंध में रखी जाने वाली सावधानियों, मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिंग, स्वच्छता और साबुन से हाथ धोने आदि के लिए जागरूक किया गया.
पढ़ेंः Exclusive: कांग्रेस का अब अंतिम दौर, इन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया: गुलाबचंद कटारिया
बुधवार को होंगी निबंध और पोस्टर प्रतियोगिताएं...
'कोविड-19 जन जागरूकता अभियान' के अंतर्गत कोरोना संक्रमण से बचाव विषय पर 24 जून बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला, उपखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर ऑनलाइन और ऑफ लाइन निबंध पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. इन प्रतियोगिताओं में कक्षा 9 से 11 तक के और महाविद्यालय के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. इस दौरान सभी विद्यार्थियों को साढ़े 3 बजे तक निबन्ध और पोस्ट तैयार करके मोबाइल से प्रति स्वयं के संस्था प्रधान को भेज सकते हैं.