जालोर. प्रेदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते देखकर राज्य सरकार ने लगाम लगाने के लिए कई कड़े कदम उठाए है. गहलोत सरकार ने एतिहातन पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है. ऐसे में तीसरे दिन जिला मुख्यालय सहित सभी उपखण्ड और आसपास के गांवों में लॉकडाउन रहा. ज्यादातर दुकानों पर ताले लगे रहे. केवल इक्का दुक्का लोग सड़क पर जरूरत का सामान लेने के लिए निकले, वह भी पूरी सुरक्षा के साथ आ रहे है.
वहीं नगर परिषद की ओर से शहर के कई आवासीय कॉलोनियों में सोडियम हाइपोक्लोराइड छिड़काव किया गया. साथ में प्रभावी तौर पर लॉकडाउन को लागू करवाने के लिए पूरे जिले में पुलिस के जवानों के साथ टीमों को तैनात किया गया है, जो बाजार में अनावश्यक घूमने वालों को समझाकर वापस घर भेज रहे है.
ये पढ़ेंः लॉक डाउनः घरों से बिना कारण निकलने वाले लोगों के काटे चालान, वाहन जब्त
बाइक में पेट्रोल भरना किया बन्द
तीसरे दिन से लगातार बाजार में अनावश्यक तौर पर बाइक पर घूमते लोगों को देखकर प्रशासन एतिहातन पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ बैठक कर बाइक में पेट्रोल भरवाना पूरी तरह से बंद करवा दिया है. सबसे पहले भीनमाल में एसडीएम अवधेश मीना ने पाबंदी लगाई, उसके बाद एक एक करके सभी उपखण्ड अधिकारियों ने आदेश जारी करके बाइक में पेट्रोल भरवाने पर रोक लगा दी. अब जिले में किसी भी पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल नहीं भरवाया जा रहा है.
58 लोगों को किया गया है आइसोलेट
जिले में अबतक एक भी कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला नहीं आया है, लेकिन राज्य सरकार के निर्देश पर कोरोना संदिग्ध मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है. जिले में अभी तक 58 मरीजों को आइसोलेट किया गया है. जिन पर चिकित्सा विभाग की टीम लगातार नजर बनाए हुए है.