सांचौर (जालोर). शहर में 35 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद व्यापार संघ और प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में 24 जुलाई तक पूरे सांचौर शहर में लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया है. सांचौर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष हरीश पुरोहित ने बताया कि शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए आमजन के हित में 5 दिनों तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान सभी व्यापार प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट में पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई शुरू, स्पीकर के वकील की तरफ से हो रही बहस
वहीं लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं के रूप में सब्जी और दवाई की दुकान और दूध की डेयरी खुली रहेगी. इसके अतिरिक्त सभी दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेगी. वहीं लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले व्यापारियों के खिलाफ प्रशासन कर्रवाई करेगी. इस दौरान तहसीलदार देशलाराम परिहार, पुलिस निरीक्षक जगत सिंह, रूपाराम गहलोत, पिसी डारा, बाबुलाल, हनुमान, जगदीस माहेश्वरी, आत्माराम पुरोहित, प्रकाश छाजेड़ सहित कई लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- प्रदेश में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में 934 नए मामले, कुल पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 29,434 पर
साथ ही व्यपारियों ने सांचौर क्षेत्र के समस्त गांवों के ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सांचौर शहर में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को लेकर प्रशासन और व्यापारियों ने संयुक्त रूप से बैठक का आयोजन कर 24 जुलाई तक संपूर्ण शहर में लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों को 24 जुलाई तक शहर में कोई भी खरीदारी नहीं करने की अपील की है.