जालोर. जिला मुख्यालय के कई झुग्गी झोपड़ी और छोटी बस्तियों में आज यानी शनिवार को लायंस क्लब की महिला विंग ने जरूरतमंद लोगों को कंबल और बिस्किट बांटे. लायंस क्लब महिला विंग की अध्यक्ष शकुंतला मूंदड़ा ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार सर्दी बढ़ती जा रही है. ऐसे में महिला विंग ने जरूरतमंद लोगों की सहायता करने का बीड़ा उठाया.
शहर में झुगियों और छोटी बस्तियों में जरूरतमंद लोगों और महिलाओं को लायंस क्लब की ओर से ऊनी वस्त्र, गर्म कंबल और बिस्किट बांटे गए. इस दौरान क्लब की सदस्य कुसुम ने कहा कि सर्दी के मौसम में जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए. अपनी इच्छा के अनुसार जरूरतमंद परिवारों को गर्म कपड़े और कंबल वितरित करने चाहिए. ताकि, सर्दी से यह लोग अपना बचाव कर सके. इस कार्यक्रम में इस मौके पर कुसुम बंसल, पायल सिद्धावत, अनिता जैथलिया, रचना जैथलिया, एकता माहेश्वरी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: CM गहलोत करेंगे कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान का आगाज, इन्हें लगेगा पहला टीका
अन्य जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जाएंगे गर्म कपड़े
लायंस क्लब की अध्यक्ष शकुंतला ने बताया कि लायंस क्लब ने गरीबों और जरूरतमंद लोगों के सहयोग के लिए काम किया है. लेकिन सर्दी के मौसम में भारी शीतलहर के चलते इस सीजन में आगे भी क्लब जरूरतमंद और गरीबों को गर्म कपड़े व स्वेटर सहित कंबलों को बांटा जाएगा.