ETV Bharat / state

जालोर: सुभाष मार्केट में फैंसी आइटम शॉप में लगी आग...सामान और नकदी राख - जालोर में एक दुकान में लगी आग

जालोर में जिला मुख्यालय पर सुभाष मार्केट स्थित घांचियों की पिलानी क्षेत्र में मंगलवार देर रात फैंसी आइटम की एक दुकान में आग लग गई. आग से सामान और नकदी जलकर खाक हो गई. दुकान से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने शटर तोड़कर आग पर काबू पाने की कोशिश की.

jalore news, rajasthan news, जालोर न्यूज, राजस्थान न्यूज
जालोर में देर रात एक दुकान में लगी आग
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 7:51 PM IST

जालोर. जिले के जिला मुख्यालय पर शहर के भीतरी भाग सुभाष मार्केट के घांचियों की पिलानी इलाके में मंगलवार रात फैंसी आइटम की दुकान में आग लग गई. जिससे दुकान में रखा सामान और नगदी जलकर राख हो गई है. आसपास के घरों में रहने वाले लोगों ने जब दुकान से घुआं निकलते देखा तो दुकान का शटर तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की.

जालोर में देर रात एक दुकान में लगी आग

बुधवार को लोगों की मांग पर पटवारी ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और मौका फर्द तैयार की. दुकान मालिक नरेश कुमार माली ने बताया कि उसकी दुकान घांचियों की पिलानी सुभाष मार्केट में है. उसने अज्ञात लोगों ने जानबूझकर आग लगाने के आरोप लगाए. दुकानदार के मुताबिक आग लगने से फैंसी का सामान, डेकेरोशन सामग्री, कॉस्मेटिक, कटलरी, हॉजरी आदि सामान जलकर नष्ट हो गया. जिसकी कीमत चार लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. इसके साथ ही दुकान में रखी बिल बुक, खरीद के बिल और 5 हजार रुपए की नकदी भी आग में जलकर नष्ट हो गई.

दुकानदार का कहना है कि मंगलवार की सुबह उसने 10 बजे दुकान को एक घंटे के लिए खोला था. उसके बाद वह शादी-ब्याह के ऑर्डर में चला गया था. बुधवार सुबह करीब 6 बजे दुकान में आग लगने की जानकारी मिली. उसने बताया कि आग के कारण दीवारों में भी दरारें आ गई हैं.

पढ़ें: अलवर: कोरोना गाइडलाइन ने किया बारातों का मजा किरकिरा..देवउठनी एकादशी पर 2000 से ज्यादा शादियां

स्थानीय निवासी प्रकाश ने बताया कि मंगलवार देर रात एक बाइक दुकान के आगे आकर रुकी थी. लेकिन किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया. इसके बाद बाइक के जाने के कुछ देर बाद आग लगने की जानकारी मिली. ऐसे में अज्ञात व्यक्ति पर जानबूझ आग लगाने की बात कही जा रही है, फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है.

जालोर. जिले के जिला मुख्यालय पर शहर के भीतरी भाग सुभाष मार्केट के घांचियों की पिलानी इलाके में मंगलवार रात फैंसी आइटम की दुकान में आग लग गई. जिससे दुकान में रखा सामान और नगदी जलकर राख हो गई है. आसपास के घरों में रहने वाले लोगों ने जब दुकान से घुआं निकलते देखा तो दुकान का शटर तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की.

जालोर में देर रात एक दुकान में लगी आग

बुधवार को लोगों की मांग पर पटवारी ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और मौका फर्द तैयार की. दुकान मालिक नरेश कुमार माली ने बताया कि उसकी दुकान घांचियों की पिलानी सुभाष मार्केट में है. उसने अज्ञात लोगों ने जानबूझकर आग लगाने के आरोप लगाए. दुकानदार के मुताबिक आग लगने से फैंसी का सामान, डेकेरोशन सामग्री, कॉस्मेटिक, कटलरी, हॉजरी आदि सामान जलकर नष्ट हो गया. जिसकी कीमत चार लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. इसके साथ ही दुकान में रखी बिल बुक, खरीद के बिल और 5 हजार रुपए की नकदी भी आग में जलकर नष्ट हो गई.

दुकानदार का कहना है कि मंगलवार की सुबह उसने 10 बजे दुकान को एक घंटे के लिए खोला था. उसके बाद वह शादी-ब्याह के ऑर्डर में चला गया था. बुधवार सुबह करीब 6 बजे दुकान में आग लगने की जानकारी मिली. उसने बताया कि आग के कारण दीवारों में भी दरारें आ गई हैं.

पढ़ें: अलवर: कोरोना गाइडलाइन ने किया बारातों का मजा किरकिरा..देवउठनी एकादशी पर 2000 से ज्यादा शादियां

स्थानीय निवासी प्रकाश ने बताया कि मंगलवार देर रात एक बाइक दुकान के आगे आकर रुकी थी. लेकिन किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया. इसके बाद बाइक के जाने के कुछ देर बाद आग लगने की जानकारी मिली. ऐसे में अज्ञात व्यक्ति पर जानबूझ आग लगाने की बात कही जा रही है, फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.