भीनमाल (जालोर). जिले में निकटवर्ती बागावास के ग्रामीणों ने गांव में गोचर भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर बागोड़ा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. उसके बाद तहसील कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन भी किया. ज्ञापन में बताया गया है कि बागोड़ा तहसील के बागावास गांव में गोचर भूमि स्थित है, जहां पर गांव के पशु विचरण करते हैं.
बारिश के दिनों में यहां घास उग जाती है जिसपर गांव के मवेशी दिनभर अपनी भूख मिटाते हैं. लेकिन अब इस जमीन पर कुछ लोगों की ओर से अतिक्रमण किया जा रहा है और भू-माफियाओं की ओर से अवैध रूप से बाड़े बनाकर इस जमीन को हड़पने की साजिश की जा रही है.
पढ़ें: तबादलों पर सीएम गहलोत की सख्ती...बेअसर रही अधिकारियों की गुहार
कई जगह पर तो पक्के निर्माण तक हो रहे हैं. लेकिन संबंधित प्रशासन की तरफ से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं ज्ञापन में बताया गया है कि, अगर इसी तरह कार्रवाई नहीं हुई तो अतिकर्मियों के हौसले बुलंद हो जाएंगे और गांव का गोचर समाप्त हो जाएगा.
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बागोड़ा प्रशासन से इस गोचर भूमि की पैमाइश कराकर इसे अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की है. जिससे गांव का गोचर सुरक्षित रह सके.
यह भी पढ़ें: पंचायत सहायकों ने PCC सचिव को सौंपा ज्ञापन, नियमित करने की कर रहे है मांग
इस दौरान बागावास के सैकड़ों लोगों ने तहसील कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन भी किया. इस अवसर पर रूपा राम, भगत सिंह, आशु भारतीय, रुपाराम जैसा राम बालाराम सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहें.