जालोर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू दूसरे चरण के लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों को खाना उपलब्ध करवाने के लिए जिला केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से रसोई का शुभारंभ किया गया है. रसोई का एसडीएम चंपालाल जीनगर और औषधि निरीक्षक सायरा बानों के हाथों शुभारंभ किया गया.
ये पढ़ें- EXCLUSIVE: रंगों के संग, लड़ रहे कोरोना से जंग
इस दौरान एसडीएम जीनगर ने बताया कि जिला मुख्यालय पर काफी तादात में लोग रहते हैं जो पूरी तरह से ढाबों या मांग कर खाने पर आश्रित थे. लेकिन लॉकडाउन में यह प्रक्रिया पूरी तरह से बन्द होने के बाद लोगों के सामने खाने का संकट खड़ा हो गया था. प्रशासन की ओर से जरूरतमंद लोगों को भामाशाह की मदद से सूखा राशन पहुंचाया गया. लेकिन खाना बनाने के संसाधन नहीं होने के कारण जालोर केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से जरूरतमंद लोगों को बना बनाया भोजन उपलब्ध करवाने के रसोई का शुभारंभ किया गया है. अब जरूरतमंद लोगों को खाना बनाकर वितरित किया जाएगा.
ये पढ़ें-स्पेशल रिपोर्टः कोरोना ने छीना मजदूरों के मुंह का 'निवाला'...चरम पर बेरोजगारी
एसोसिएशन के सचिव हीराचंद भंडारी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर जरूरतमंद लोगों को केमिस्ट संघ की ओर से सुबह और शाम खाना बनाकर पहुंचाया जाएगा. इस दौरान केमिस्ट जोगसिंह, महेन्द्र जैन, शंकर गहलोत, अशोक परिहार, शंकरलाल माली, राजेश राव, जोधाराम, रामचन्द, प्रहलादराम, शंकर प्रजापत, भरत गहलोत, सोमाराम, जयन्तिलाल और ईश्वर सिंह सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.