रानीवाड़ा (जालोर). जिले की करड़ा पुलिस थानाधिकारी अवधेष सांदु के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई की है. जिसके तहत 202 ग्राम अवैध एमडी ड्रग्स बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक स्वीफ्ट कार को भी जब्त किया है. आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई एमडी ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय कीमत तकरीबन 40 लाख रुपए बताई जा रही है.
जानकारी अनुसार जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई कि है.
पढ़ें: तो गलती से महिला टॉयलेट में घुस गए राजस्थान के कैबिनेट मंत्री परसादी लाल मीणा, VIDEO हुआ वायरल
जिसके तहत चाटावाड़ा सरहद में लाखावास से करड़ा जाने वाली डामर सड़क मार्ग पर एक शिफ्ट कार को रुकवाकर वाहन चालक प्रकाश कुमार और सुरेश कुमार के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 202 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक शिफ्ट कार को भी जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.