रानीवाड़ा (जालोर). जसवंतपुरा में पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, विकणवास सरहद में बजरी से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस कार्रवाई की जानकारी खनिज विभाग को दी. जिसके बाद विभाग की ओर से अगे की जांच की जा रही है.
वहीं जसवंतपुरा थानाधिकारी साबिर मोहम्मद ने बताया कि उच्च न्यायालय की रोक के बावजूद अवैध बजरी खनन और परिवहन बजरी माफियाओं की ओर से लगातार जारी है. जिसके चलते पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देशानुसार एक अभियान चलाया गया. जिसमें सांचौर अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक दशरथसिंह और रानीवाड़ा वृताधिकारी रतनलाल मेघवाल के सुपरविजन में हेड कांस्टेबल धर्माराम ने मय जाप्ता गश्त के दौरान विकणवास सरहद में एक ट्रैक्टर- ट्रॉली को बजरी भरकर परिवहन करते पाये जाने पर जब्त किया.
पढ़ें: प्रदेश में 52 नए कोरोना केस, अब तक 331 मरीजों की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 13,909 पर
जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान ट्रैक्टर चालक ने अपना नाम जुझाराम बताया. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवाया. साथ ही इसकी जानकारी खनिज विभाग जालोर को दी. खनिज विभाग की ओर से अग्रिम जांच की जा रही है. इस कार्रवाई के दौरान हेडकांस्टेबल धर्माराम के साथ कांस्टेबल अशोक जाणी, बीरबलराम, वरिंगाराम, जगदीश प्रसाद, महेश कुमार शामिल रहे.