रानीवाड़ा (जालोर). राजस्थान विधानसभा के छठे सत्र में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल के तारांकित प्रश्न 1090/कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के जवाब में कहा कि जसवन्तपुरा मुख्यालय पर आईटीआई भवन बनकर तैयार है. वर्ष 2020-21 में 3 व्यवसाय में प्रशिक्षणार्थियों को प्रवेश दिया जा चुका है, जिसमें इलैक्ट्रिशियन ट्रेड में 16, कोपा ट्रेड में 21 एवं वेल्डर ट्रेड में 1 प्रशिक्षणार्थी को प्रवेश दिया गया है. प्रदेश के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित एककों में अनुदेशकों के रिक्त पद का कार्य गेस्ट फेकल्टी के माध्यम से सुनिश्चित किए जाने की अनुमति जारी की जा चुकी है. अनुदेशकों की नियमित भर्ती के संदर्भ में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के माध्यम से कार्यवाही प्रक्रियाधीन है.
देवल ने कहा कि जसवन्तपुरा आईटीआई में कुल 11 पद स्वीकृत हैं और वर्तमान में सभी पद खाली चल रहे हैं. एक भी गेस्ट फेकल्टी नहीं लगाई गई है. बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. जिनको प्रवेश दिया गया, उनको प्रशिक्षण के नाम पर कुछ भी नहीं सिखाया गया, वो तकनीकी रूप से दक्ष कैसे होंगे. जब उनको उस ट्रेड का प्रशिक्षण ही नहीं मिलेगा, तो उनको रोजगार कैसे मिलेगा. हमारी सरकार के समय हमने जसवन्तपुरा एवं आस-पास के युवाओं को रोजगार मिल सके. इसके लिए आईटीआई स्वीकृत करवाई. करीब 9 करोड़ रूपये की लागत से पिछली भाजपा सरकार के समय ही हमने भवन भी बनवा दिया और उसका उद्घाटन भी करवा दिया था, लेकिन बाद में कांग्रेस की सरकार आ गई. 2 साल हो गये, ना तो अभी तक कोई अनुदेशक लगाया गया और ना ही कोई और स्टाफ. यहां तक की बिजली का बिल भी नहीं भरा गया, जिस कारण से संस्थान का बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया है. ये सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. वहीं, उन्होंने राज्य सरकार और संबंधित मंत्री से जसवंतपुरा आईटीआई में रिक्त पदों को शीघ्र भरने व बिजली बिल का भुगतान करवाकर कनेक्शन को चालू करवाने की मांग की.
पढ़ें: भीलवाड़ा जिले की पूजा ने बिलियर्ड्स को बनाया पैशन...खुद इंटरनेशनल खेली, बेटी नेशनल प्लेयर
आहोर. उपखंड क्षेत्र के गांवों में महिलाओं और बालिकाओं ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया. प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तहत आहोर ब्लॉक में सेकंड चांस प्रोग्राम के दयालपुरा, हरजी, चूंडा, नोसरा, उम्मेदपुर सेंटर पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. इस दौरान प्रथम संस्था के फैकल्टी के की ओर से विद्यार्थियों को महिलाओं और पुरुषों में समानता लाने, महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता एवं अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के इतिहास के बारें में, विद्यार्थियों के सफल जीवन जीने की कहानियों आदि के बारें में प्रकाश डाला.
वहीं, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अमर ज्योति विद्यालय भाद्राजून में निबंध प्रतियोगिता व बालिकाओं की ओर से भारत की प्रसिद्ध महिलाओं की झांकियों के माध्यम से बच्चों को महिला दिवस की जानकारी दी. जिसमें महिला सशक्तिकरण और महिला अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया. इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए. :