जालोर. कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन है. जिसको पुख्ता लागू करवाने में जिले के कई उपखंड अधिकारियों ने नियमों के परे मनमर्जी के आदेश निकाल कर आवश्यक सेवा में शामिल पेट्रोल पंप बंद करवा दिए. जिसके कारण कई दिनों तक लोगों को परेशान होना पड़ा. कई जगहों पर किसानों को अपने काम के लिए डीजल तो कई लोगों को पेट्रोल नहीं मिल पाया. मनमर्जी के आदेश की जानकारी सरकार के उच्च अधिकारियों तक पहुंचने के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने आदेश जारी करके इस तरह के आदेश को वापस लेने और आगे से इस प्रकार के आदेश जारी नहीं करने की चेतावनी दी.
पढ़ें- COVID-19 : जयपुर में धारा 144 लागू, उल्लंघन करने पर चलाया जाएगा अभियोग
जानकारी के अनुसार 23 मार्च को सबसे पहले भीनमाल उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा ने आदेश जारी करके बाइक में पेट्रोल नहीं भरवाने का पेट्रोल पंप संचालकों को आदेश दे दिया था. जिसमें कहा गया कि लॉकडाउन में दुपहिया वाहन चालक बेवजह घूमते हैं. ऐसे में कल से किसी दुपहिया वाहनों व ऑटो में पेट्रोल नहीं भरवाया जाए. जैसे ही यह आदेश जारी हुआ तो आसपास के बागौड़ा, रानीवाड़ा व चितलवाना सहित अन्य उपखंड अधिकारियों ने भी इसी आदेश को कॉपी करके अपने क्षेत्र में आदेश जारी कर पेट्रोल भरवाने से रोक लगा दी. जिसके कारण ज्यादातर पेट्रोल संचालकों ने बाइक और टेम्पो में तेल भरना बन्द कर दिया. इससे आम लोगों को काफी परेशान होना पड़ा.
कई जगहों पर पेट्रोल पंप कर दिए बन्द
ऐसे आदेश जारी होने के बाद लोगों यह जानकारी फैल गई कि लॉकडाउन के कारण पेट्रोल पंप भी बंद कर दिए हैं. जिसके कारण कई पेट्रोल पंप संचालकों ने पंप ही बन्द कर दिए. यह बात उच्च अधिकारियों के जानकारी में आने के बाद आदेश जारी करके फटकार लगाई और आगे से इस प्रकार के आदेश जारी करने की बात कही.