जालोर. सांचौर से गुजरने वाले नेशनल हाइवे संख्या-68 पर कारोला के पास भीषण सड़क हादसे मे 13 लोग घायल हो गए. सिवाड़ा की तरफ आ रही जीप मे 15 लोग सवार होकर सांचौर के पास शादी समारोह में शरीक होने जा रहे थे. इस दौरान कारोला के पास सामने से आ रहे ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी जिससे जीप मे सवार रानीवाड़ा मिरपुरा के निवासी दो सगे भाईयों की मौके पर मौत हो गई. वहीं करीब 13 लोग घायल हो गए.
पढ़ें: क्रिकेट का घमासानः आरसीए में चुनाव को लेकर पहले नोटिस चस्पा किया, फिर हटाया
घटना की सूचना के बाद सांचौर पुलिस मौके पर पहूंची और घायलों को सांचौर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. हादसे मे 6 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे है. सभी घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे है.