ETV Bharat / state

जालोर: नगर परिषद अधिकारियों व कार्मिकों ने ली कोरोना जागरूकता की शपथ - सभापति गोविंद टांक

जालोर समेत प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. इसे देखते हुए सरकार द्वारा स्थानीय प्रशासन की मदद से कोरोना जागरूक को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.

कोरोना संक्रमण, covid-19 virus cases in rajasthan, jalore news
अधिकारियों व कार्मिकों ने कोरोना जागरूकता की शपथ ली.
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 5:34 PM IST

जालोर. जालोर समेत प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. इसे देखते हुए सरकार द्वारा स्थानीय प्रशासन की मदद से कोरोना जागरूक को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में नगर परिषद में जन आंदोलन अभियान के तहत मंगलवार को अधिकारियों व कार्मिकों ने कोरोना जागरूकता की शपथ ली.

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति गोविंद टांक व आयुक्त महिपाल सिंह ने कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को नियमित रूप से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने एवं राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी एवं दिशा-निर्देशों का पालन करने की शपथ दिलाई. साथ ही अपने मित्रों, परिवारजनों व रिश्तेदारों को जागरूक करने की भी शपथ दिलाई गई.

यह भी पढ़ें: 'लव जिहाद' पर CM गहलोत के साथ विवाद के बाद केन्द्रीय मंत्री शेखावत बोले-सरकारों को सोचने की जरूरत

इस दौरान अधिशाषी अभियंता विनय बोड़ा, सहायक लेखाधिकारी अशोक कुमार शर्मा, कनिष्ठ अभियंता जसपाल सिंह सहित कार्यालय के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे. इसी तरह नगर परिषद द्वारा कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए वार्ड संख्या 14 में रैली निकाली गई. इस दौरान लगभग 200 मास्क निःशुल्क वितरित किए और कोरोना से बचाव के लिए स्टीकर व पोस्टरों का वितरण भी किया गया. नगर परिषद द्वारा गठित टीम के सदस्यों द्वारा शहर की शेषनाथ काॅलोनी, हनुमान नगर काॅलोनी, इन्द्रापुरी काॅलोनी, धवला रोड़ पर बिना मास्क घूमने वाले लोगों को मास्क वितरित कर आगे भी मास्क पहने की अपील की.

जालोर. जालोर समेत प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. इसे देखते हुए सरकार द्वारा स्थानीय प्रशासन की मदद से कोरोना जागरूक को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में नगर परिषद में जन आंदोलन अभियान के तहत मंगलवार को अधिकारियों व कार्मिकों ने कोरोना जागरूकता की शपथ ली.

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति गोविंद टांक व आयुक्त महिपाल सिंह ने कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को नियमित रूप से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने एवं राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी एवं दिशा-निर्देशों का पालन करने की शपथ दिलाई. साथ ही अपने मित्रों, परिवारजनों व रिश्तेदारों को जागरूक करने की भी शपथ दिलाई गई.

यह भी पढ़ें: 'लव जिहाद' पर CM गहलोत के साथ विवाद के बाद केन्द्रीय मंत्री शेखावत बोले-सरकारों को सोचने की जरूरत

इस दौरान अधिशाषी अभियंता विनय बोड़ा, सहायक लेखाधिकारी अशोक कुमार शर्मा, कनिष्ठ अभियंता जसपाल सिंह सहित कार्यालय के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे. इसी तरह नगर परिषद द्वारा कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए वार्ड संख्या 14 में रैली निकाली गई. इस दौरान लगभग 200 मास्क निःशुल्क वितरित किए और कोरोना से बचाव के लिए स्टीकर व पोस्टरों का वितरण भी किया गया. नगर परिषद द्वारा गठित टीम के सदस्यों द्वारा शहर की शेषनाथ काॅलोनी, हनुमान नगर काॅलोनी, इन्द्रापुरी काॅलोनी, धवला रोड़ पर बिना मास्क घूमने वाले लोगों को मास्क वितरित कर आगे भी मास्क पहने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.