भीनमाल (जालोर) जिले के भीनमाल उपखंड के जसवंतपुरा रोड़ पर एक मकान से एक युवती का पंखे से लटकता शव मिलने के बाद क्षेत्र भर में सनसनी फैल गई. जिसको लेकर सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर पंखे से शव को नीचे उतारा और मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है. दूसरी तरफ लड़की के पीहर पक्ष की ओर से दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है.
बता दें कि मृतका की पिता ने मामला दर्ज करवाया कि मेरी पुत्री कमला की शादी 2015 में दिनेश पुत्र कलाराम माली के साथ हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से मेरी पुत्री की सास, ननंद और खुद पति तीनों की ओर से दहेज को लेकर परेशान किया जाने लगा. पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है.
पढ़ेंः जालोर: भोमिया राजपूत समाज ने आयोजित किया दीपावली स्नेह मिलन समारोह
2015 में मृतका की हुई थी शादी
विवाहिता के मौत का मामला उलझता ही जा रहा है. एक तरफ पीहर पक्ष की ओर से दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाने के बाद परिवार के लोग शक के दायरे में आ रहे है. दूसरी तरफ विवाह के करीब चार साल होने के बाद दहेज का आरोप लगाने को लेकर भी मामला उलझता हुआ दिखाई दे रहा है. बता दें कि मृतका के दो बच्चे भी है, एकदम से मौत की घटना सुनने के बाद परिवार के साथ आस पड़ोस के लोग भी सदमे में है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरु
पुलिस की ओर से मामले को गंभीरता से लेते हुए, पीहर पक्ष की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.