ETV Bharat / state

जालोर का था अहमदाबाद हाइवे हादसे में मारा गया परिवार, आज होगा अंतिम संस्कार - अहमदाबाद हाइवे हादसे में मारा गया परिवार

गुजरात के अहमदाबाद हाइवे पर रविवार रात हुए सड़क हादसे में जिन 5 लोगों की जान गई थी वो सभी जालोर के रहने वाले थे. इनमें 6 बहनों का इकलौता भाई भी शामिल था (Ahmedabad Highway Accident). मृतकों का अंतिम संस्कार आज उनके गांव में ही होगा.

Ahmedabad Highway Accident
मां पिता के साथ 9 साल के बच्चे ने भी तोड़ा दम
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 9:47 AM IST

जालोर. भीनमाल स्थित मोरसीम गांव के रहने वाले जैन परिवार के 5 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी (Jalore Family Died in Road Accident). मरने वालों में दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल था. ये परिवार पालीताणा तीर्थ धाम से दर्शन कर रविवार रात अहमदाबाद लौट रहा था. तभी गुजरात में भावनगर के पास एक कार और ट्रक के बीच जबदस्त टक्कर हुई.जिसमें एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.

अहमदाबाद-भावनगर हाईवे पर रात करीब 10:30 बजे अघेलाई चौराहे के पास ये हादसा हुआ था (Ahmedabad Highway Accident). टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलट गई. बोनट और विंडशील्ड चकनाचूर हो गया. पुलिस ने कार में मिले मोबाइल फोन से परिवार की शिनाख्त की. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. इस भीषण हादसे में महावीर जैन (40) उनकी पत्नी रमिला जैन(31), बेटा जैनम (9), सास पुष्पा देवी (60) और साला नरेश जैन (32) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था.

Ahmedabad Highway Accident
हादसे में गई 5 की जान

अहमदाबाद में रहता था परिवार: मृतक महावीर जैन का परिवार अहमदाबाद के विराट नगर स्थित केपी फ्लैट में रहता था और उनके साले का मुंबई में व्यवसाय था. हाल ही में महावीर और उसके साले का परिवार अपने गांव मोरसीम आया था. महावीर जैन के माता-पिता उनके गांव में ही रहते हैं. महावीर के दो बेटे और एक बेटी हैं. इसमें से एक बेटे जैनम की मौत हो गई और दूसरे बेटे और बेटी को वह अहमदाबाद में ही अपने भाई के घर छोड़कर दर्शन के लिए निकले थे. उन दोनों बच्चों का स्कूल चल रहा था, इसलिए वे नहीं गए थे.

Ahmedabad Highway Accident
पालीताणा तीर्थ धाम से दर्शन कर लौट रहा था परिवार

ये भी पढ़ें-गुजरात के अहमदाबाद हाईवे पर एक सड़क हादसे में परिवार के पांच लोगों की मौत

6 बहनों का इकलौता भाई था नरेश: मृतक महावीर जैन का साला नरेश जैन 6 बहनों का इकलौता भाई था. उसकी शादी 2 साल पहले ही हुई थी. उसकी पत्नी गर्भवती है और डिलीवरी के लिए अपने पीहर इंदौर में है. सूचना मिलने के बाद उसकी पत्नी को फ्लाइट से रवाना किया गया है.

गांव में होगा अंतिम संस्कार: मोरसीम गांव से एक साथ एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत के बाद गांव में शोक की लहर है. सभी का गांव में मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.

जालोर. भीनमाल स्थित मोरसीम गांव के रहने वाले जैन परिवार के 5 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी (Jalore Family Died in Road Accident). मरने वालों में दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल था. ये परिवार पालीताणा तीर्थ धाम से दर्शन कर रविवार रात अहमदाबाद लौट रहा था. तभी गुजरात में भावनगर के पास एक कार और ट्रक के बीच जबदस्त टक्कर हुई.जिसमें एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.

अहमदाबाद-भावनगर हाईवे पर रात करीब 10:30 बजे अघेलाई चौराहे के पास ये हादसा हुआ था (Ahmedabad Highway Accident). टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलट गई. बोनट और विंडशील्ड चकनाचूर हो गया. पुलिस ने कार में मिले मोबाइल फोन से परिवार की शिनाख्त की. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. इस भीषण हादसे में महावीर जैन (40) उनकी पत्नी रमिला जैन(31), बेटा जैनम (9), सास पुष्पा देवी (60) और साला नरेश जैन (32) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था.

Ahmedabad Highway Accident
हादसे में गई 5 की जान

अहमदाबाद में रहता था परिवार: मृतक महावीर जैन का परिवार अहमदाबाद के विराट नगर स्थित केपी फ्लैट में रहता था और उनके साले का मुंबई में व्यवसाय था. हाल ही में महावीर और उसके साले का परिवार अपने गांव मोरसीम आया था. महावीर जैन के माता-पिता उनके गांव में ही रहते हैं. महावीर के दो बेटे और एक बेटी हैं. इसमें से एक बेटे जैनम की मौत हो गई और दूसरे बेटे और बेटी को वह अहमदाबाद में ही अपने भाई के घर छोड़कर दर्शन के लिए निकले थे. उन दोनों बच्चों का स्कूल चल रहा था, इसलिए वे नहीं गए थे.

Ahmedabad Highway Accident
पालीताणा तीर्थ धाम से दर्शन कर लौट रहा था परिवार

ये भी पढ़ें-गुजरात के अहमदाबाद हाईवे पर एक सड़क हादसे में परिवार के पांच लोगों की मौत

6 बहनों का इकलौता भाई था नरेश: मृतक महावीर जैन का साला नरेश जैन 6 बहनों का इकलौता भाई था. उसकी शादी 2 साल पहले ही हुई थी. उसकी पत्नी गर्भवती है और डिलीवरी के लिए अपने पीहर इंदौर में है. सूचना मिलने के बाद उसकी पत्नी को फ्लाइट से रवाना किया गया है.

गांव में होगा अंतिम संस्कार: मोरसीम गांव से एक साथ एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत के बाद गांव में शोक की लहर है. सभी का गांव में मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.