ETV Bharat / state

जालोरः जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने ब्लॉक अधिकारियों की ली बैठक

जालोर जिला कलेक्टर ने ब्लॉक अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की सूचना मिलते ही उन्हें अस्पताल में जांच के लिए भेजने की बात कही.

CORONA , LOCKDOWN, कोरोना वायरस
कोरोना वायरस की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव के संबंध में की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से फीडबैक लिया
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 2:08 PM IST

रानीवाड़ा(जालोर). जालोर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने रानीवाड़ा उपखण्ड मुख्यालय पर ब्लॉक अधिकारियों की बैठक ली. कोरोना वायरस की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव के संबंध में की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से फीडबैक लिया. उपखंड मुख्यालय रानीवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिये किये गये प्रबन्ध एवं गतिविधियों का निरीक्षण किया.

जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि उन्हें जैसे ही किसी व्यक्ति के बारे में सर्दी, जुकाम, बुखार आदि से पीड़ित होने की सूचना मिले, उसे तत्काल चिकित्सा केन्द्र में स्वास्थ्य जांच के लिए भेजने के प्रबन्ध किये जायें. इस संबंध में प्राप्त सूचनाओं एंव मरीज को राहत देने के लिए की कार्रवाई का फॉलोअप लेने के निर्देश भी दिए.

पढ़ें: ईटीवी भारत का बड़ा असर: 2 दिन से भूखे-प्यासे 150 से ज्यादा मजदूरों को मिला खाना-पानी और मास्क, गुजरात से आगरा जा रहे थे मजदूर

उन्होंने सभी प्रकार की सावधानियां बरतने की आवश्यकता पर बल देते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिये जन-जन में जागरूकता उत्पन्न करने व पर्याप्त प्रबन्ध करने को कहा. जिला कलक्टर ने जालोर जिले में गुजरात से प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच करने के लिए बड़गांव, धानोल व मण्डारडी में स्थापित चैक पोस्ट के बारे में भी जानकारी ली.

पढ़ें: Etv Bharat का सामाजिक सरोकार, गुजरात से आ रहे 150 से ज्यादा मजदूरों को बचाया, जल्द होंगे सुरक्षा के इंतजाम

जिला कलक्टर ने रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल से कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा भी की. इस दौरान रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, तहसीलदार शंकर लाल मीणा, विकास अधिकारी राजेश कुमार, मुख्य ब्लॉक अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी गजेंद्र देवासी, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी मागाराम देवासी, थानाधिकारी मिट्ठू लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

रानीवाड़ा(जालोर). जालोर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने रानीवाड़ा उपखण्ड मुख्यालय पर ब्लॉक अधिकारियों की बैठक ली. कोरोना वायरस की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव के संबंध में की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से फीडबैक लिया. उपखंड मुख्यालय रानीवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिये किये गये प्रबन्ध एवं गतिविधियों का निरीक्षण किया.

जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि उन्हें जैसे ही किसी व्यक्ति के बारे में सर्दी, जुकाम, बुखार आदि से पीड़ित होने की सूचना मिले, उसे तत्काल चिकित्सा केन्द्र में स्वास्थ्य जांच के लिए भेजने के प्रबन्ध किये जायें. इस संबंध में प्राप्त सूचनाओं एंव मरीज को राहत देने के लिए की कार्रवाई का फॉलोअप लेने के निर्देश भी दिए.

पढ़ें: ईटीवी भारत का बड़ा असर: 2 दिन से भूखे-प्यासे 150 से ज्यादा मजदूरों को मिला खाना-पानी और मास्क, गुजरात से आगरा जा रहे थे मजदूर

उन्होंने सभी प्रकार की सावधानियां बरतने की आवश्यकता पर बल देते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिये जन-जन में जागरूकता उत्पन्न करने व पर्याप्त प्रबन्ध करने को कहा. जिला कलक्टर ने जालोर जिले में गुजरात से प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच करने के लिए बड़गांव, धानोल व मण्डारडी में स्थापित चैक पोस्ट के बारे में भी जानकारी ली.

पढ़ें: Etv Bharat का सामाजिक सरोकार, गुजरात से आ रहे 150 से ज्यादा मजदूरों को बचाया, जल्द होंगे सुरक्षा के इंतजाम

जिला कलक्टर ने रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल से कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा भी की. इस दौरान रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, तहसीलदार शंकर लाल मीणा, विकास अधिकारी राजेश कुमार, मुख्य ब्लॉक अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी गजेंद्र देवासी, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी मागाराम देवासी, थानाधिकारी मिट्ठू लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.