कोटा : नयापुरा थाना इलाके में देवर-भाभी ने होटल के रूम में आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस को होटल के रूम में संदिग्ध परिस्थिति में महिला और पुरुष बेहोशी की हालत में मिले थे. इन्हें पुलिस उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल ले गई, लेकिन उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस की जांच में अब तक सामने आया है कि दोनों बारां जिले के निवासी हैं. दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी बारां जिले के पाली थाने में दर्ज है. पूरे मामले में पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस प्रेम-प्रसंग के एंगल से जांच पड़ताल कर रही है.
आईडी से हुई दोनों की पहचान : मौके पर पहुंचे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर काशीराम का कहना है कि होटल के स्टाफ से सूचना मिली थी कि एक महिला-पुरुष बेहोशी की हालत में कमरे में पड़े हुए हैं. कमरा लॉक भी नहीं था. शनिवार देर रात को ही दोनों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया था. होटल से दोनों के आईडी भी मिले हैं. इसके अनुसार युवक 22 वर्ष का और महिला उसकी भाभी है.
दो बच्चों की मां है महिला : फिलहाल दोनों बयान देने की स्थिति में नहीं हैं. ऐसे में इनके परिजनों को सूचना दी गई है. उनके आने के बाद ही पूरे मामले में जांच पड़ताल होगी और घटनाक्रम सामने आएगा. बताया जा रहा है कि यह दोनों कुछ समय से अपने गांव से लापता हो गए थे, जिनके संबंध में पाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज करवाई हुई है. परिजनों के अनुसार महिला के दो बच्चे हैं.