अमरावती: महाराष्ट्र के दरियापुर विधानसभा क्षेत्र के खल्लार गांव में पूर्व सांसद नवनीत राणा की एक सभा में बीती रात जमकर बवाल हुआ. इस दौरान युवकों के एक समूह ने कुर्सी फेंक कर नवनीत राणा पर हमला करने की कोशिश की.
हालांकि, इस हमले में वह बाल-बाल बच गईं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हमला करने का प्रयास करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया. पूर्व सांसद नवनीत राणा की प्रचार सभा में कुर्सियां फेंककर हमला करने के मामले में पुलिस ने आधी रात को करीब 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खल्लार गांव में शनिवार रात नवनीत राणा की प्रचार सभा में विवाद हो गया. युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार अरुण बुंदिले के प्रचार के लिए भाजपा नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा द्वारा आयोजित सभा में कुछ युवकों ने हंगामा किया.
ये घटना तब हुई जब कुछ युवकों ने सभा स्थल से मंच की ओर कुर्सियां फेंकी. खल्लार गांव में रात करीब 8 बजे पूर्व सांसद नवनीत राणा, अरुण बुंदिले के प्रचार के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं तो कुछ युवकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सभा शुरू होने के बाद राणा के बोलने के दौरान वहां मौजूद 30 से 40 युवकों ने चिल्लाना और कुछ कहना शुरू कर दिया.
नवनीत राणा जब अपना भाषण शुरू की तो कुछ युवक अजीबोगरीब टिप्पणियां करने लगे. कुछ देर बाद ये युवक अपनी कुर्सियों से उठे और अपने पास रखी कुर्सी को मंच की ओर फेंकना शुरू कर दिया. इससे सभा स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. युवा स्वाभिमान पक्ष के उम्मीदवार अरुण बुंदिले की प्रचार सभा में कुछ युवकों द्वारा हंगामा करने के कारण विवाद और बढ़ गया.
इस दौरान कुर्सी लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस पूरी घटना से गांव में तनाव का माहौल बन गया. नवनीत राणा खल्लार रात डेढ़ बजे कार्यकर्ताओं के साथ खल्लार थाने पहुंची. इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता खल्लार थाने के सामने जमा हो गए.
उन्होंने कहा, 'खल्लार में चुनावी रैली के दौरान जो घटना घटी, वह निंदनीय है. एक खास समुदाय के युवकों द्वारा मुझ पर हमला करने की कोशिश निंदनीय है. मैं ऐसे कायराना हमले से नहीं डरती.' नवनीत राणा ने कहा, 'मैं अपना अभियान जारी रखूंगी.' राणा ने आगे कहा, 'हमारी प्रचार रैली शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी. युवक गंदी-गंदी धमकियां दे रहे थे. युवकों ने जान से मारने की धमकी दी. कुर्सियां फेंकने से सुरक्षा गार्ड घायल हो गए. मेरी सुरक्षा के लिए छह बॉडी गार्ड, तीन-चार पीए खड़े थे. युवकों ने उन पर थूका. उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.'