ETV Bharat / state

जालोर: कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम के विरोध में नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन - नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन

जालोर में जिला मुख्यालय पर सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई बढ़ोतरी के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत सबसे कम है, फिर भी केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है.

Congress Leaders, नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन, Jalore News
जालोर में कांग्रेस नेताओं ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 12:22 AM IST

जालोर. जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई अनावश्यक बढ़ोतरी के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल का दाम कम करके जनता को राहत देने की मांग की है.

कांग्रेस के जिला प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह कुम्पावत ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा डीजल-पेट्रोल के दाम में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है, जिससे हर वस्तु महंगी होती जा रही है. वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीत सिंह राठौड़ ने कहा कि लॉकडाउन के पिछले 3 महीनों के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले केंद्रीय उत्पात शुल्क में बार-बार बढ़ोतरी करके जनता पर अनावश्यक बोझ डालने का काम किया है, जिससे आमजन में असंतोष व्याप्त है.

पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के विरोध की आड़ में जमकर हुई राजनीति, सरकार बनाने को लेकर नेताओं ने दिए अलग-अलग बयान

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि एक ओर देशवासी कोरोना महामारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पात शुल्क में बार-बार बढ़ोतरी करके इस मुश्किल वक्त में ज्यादा मुनाफा ले रही है. कांग्रेस नेताओं के मुताबिक इस दशक में जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत सबसे कम है, ऐसे समय में केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर जनता का शोषण कर रही है, यह गलत और अनुचित है.

पढ़ें: Special : राजधानी में दौड़ने वाली 200 लो फ्लोर बसों के 700 से ज्यादा स्टॉपेज...क्यू शेल्टर महज 145

इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष नैन सिंह राजपुरोहित, जिला उपाध्यक्ष सोहन सिंह देवड़ा, डॉ. भरत कुमार, जिला प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह कुम्पावत,आरजीपीरास राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र कसाना, जिला महासचिव उदय राज राव, जिला सचिव ईश्वर सिंह चांदना, कांग्रेस नेता सवाराम पटेल, रमेश सोलंकी, ब्लॉक अध्यक्ष जवानाराम परिहार, नगर अध्यक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो और ब्लॉक अध्यक्ष लादूराम चौधरी मौजूद रहे.

23 दिनों में पेट्रोल का दाम 9.17 रुपये और डीजल का दाम 11.23 रुपये बढ़ा

देश में इस महीने लगातार 21 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई. 22वें दिन यानी रविवार को ये सिलसिला थम गया और दाम स्थिर रहे, लेकिन सोमवार को फिर पेट्रोल-डीजल और महंगा हो गया है. पिछले 23 दिनों में पेट्रोल 9.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 11.23 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

जालोर. जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई अनावश्यक बढ़ोतरी के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल का दाम कम करके जनता को राहत देने की मांग की है.

कांग्रेस के जिला प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह कुम्पावत ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा डीजल-पेट्रोल के दाम में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है, जिससे हर वस्तु महंगी होती जा रही है. वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीत सिंह राठौड़ ने कहा कि लॉकडाउन के पिछले 3 महीनों के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले केंद्रीय उत्पात शुल्क में बार-बार बढ़ोतरी करके जनता पर अनावश्यक बोझ डालने का काम किया है, जिससे आमजन में असंतोष व्याप्त है.

पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के विरोध की आड़ में जमकर हुई राजनीति, सरकार बनाने को लेकर नेताओं ने दिए अलग-अलग बयान

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि एक ओर देशवासी कोरोना महामारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पात शुल्क में बार-बार बढ़ोतरी करके इस मुश्किल वक्त में ज्यादा मुनाफा ले रही है. कांग्रेस नेताओं के मुताबिक इस दशक में जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत सबसे कम है, ऐसे समय में केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर जनता का शोषण कर रही है, यह गलत और अनुचित है.

पढ़ें: Special : राजधानी में दौड़ने वाली 200 लो फ्लोर बसों के 700 से ज्यादा स्टॉपेज...क्यू शेल्टर महज 145

इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष नैन सिंह राजपुरोहित, जिला उपाध्यक्ष सोहन सिंह देवड़ा, डॉ. भरत कुमार, जिला प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह कुम्पावत,आरजीपीरास राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र कसाना, जिला महासचिव उदय राज राव, जिला सचिव ईश्वर सिंह चांदना, कांग्रेस नेता सवाराम पटेल, रमेश सोलंकी, ब्लॉक अध्यक्ष जवानाराम परिहार, नगर अध्यक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो और ब्लॉक अध्यक्ष लादूराम चौधरी मौजूद रहे.

23 दिनों में पेट्रोल का दाम 9.17 रुपये और डीजल का दाम 11.23 रुपये बढ़ा

देश में इस महीने लगातार 21 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई. 22वें दिन यानी रविवार को ये सिलसिला थम गया और दाम स्थिर रहे, लेकिन सोमवार को फिर पेट्रोल-डीजल और महंगा हो गया है. पिछले 23 दिनों में पेट्रोल 9.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 11.23 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.