ETV Bharat / state

रानीवाड़ा क्षेत्र के जंगल में लगी आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है : कलेक्टर गुप्ता - वन क्षेत्र में लगी आग

जालोर के रानीवाड़ा तहसील में स्थित कुडी सारीयाना वन क्षेत्र में मंगलवार को आग लग गई थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम ने बुधवार को आग पर काबू पा लिया है. जिला कलेक्टर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों से जानकारी ली.

जालोर की ताजा हिंदी खबरें, Kudi Saraiyana Forest Area
मंगलवार को लगी आग पर बुधवार को पाया गया काबू
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 8:06 PM IST

जालोर. रानीवाड़ा तहसील के कुडी सारीयाना वन क्षेत्र में मंगलवार को अज्ञात कारणों से लगी आग पर जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम ने बुधवार को आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है. इस आगजनी की घटना को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया और आगजनी पर काबू पाने के लिए लगे अधिकारियों से पूरी जानकारी ली.

कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को कुडी सारीयाना वन क्षेत्र में मंगलवार को आग लग गई थी. घटना की जानकारी के बाद फायर ब्रिगेड और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए थे, लेकिन आग जंगल क्षेत्र में होने के कारण ज्यादा फैलने लगी. जिसके बाद जालोर व बाड़मेर के वन विभाग के कार्मिकों को बुलाया गया.

वहीं, मंगलवार की पूरी रात आगजनी पर काबू पाने की कोशिश की जाती रही, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण करते हुए करीबन 250 से ज्यादा हेक्टेयर को चपेट में ले लिया. जिसके बाद बुधवार को कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया जा सका. उन्होंने बताया कि इस बार तो आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आगे भी ग्रामीणों से अपील की है कि जंगल क्षेत्र में जलती बीड़ी, सिगरेट सहित कुछ नहीं डाले.

कलेक्टर ने की ग्रामीणों ने अपील...

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने आम नागरिकों से अपील की है कि लोग वन क्षेत्र या ऐसे क्षेत्र जहां पर छोटी सी चिंगारी से भी बड़ी आग लगने की प्रबल संभावना हो वहां पर बीड़ी, सिगरेट और जलती हुई चिंगारी नहीं फैंके. वर्षा ऋतु के बाद जंगल में उगी घास इस समय तक सूख चुकी होती है. इसमें हल्की सी चिंगारी भी भयानक आग का रूप ले सकती है.

पढ़ें- हादसाः आवारा पशु को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ी, गुजरात के तीन लोगों की मौत

वर्तमान में सर्दी का असर ज्यादा होने से आमजन जगह जगह सर्दी से बचने के लिए अलाव करने के लिए आग जलाते हैं. ऐसे में उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे सर्दी से बचने के लिए भले ही अलाव जलाए लेकिन वहां से जगह छोड़ने से पहले उस आग को पूरी तरह अवश्य बूझा ले नहीं तो आपकी ये छोटी सी गलती भंयकर आग के रूप में बदलकर वन सम्पदा के साथ ही मानव के जीवन के लिए भी नुकसान दायक हो सकती है.

जालोर. रानीवाड़ा तहसील के कुडी सारीयाना वन क्षेत्र में मंगलवार को अज्ञात कारणों से लगी आग पर जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम ने बुधवार को आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है. इस आगजनी की घटना को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया और आगजनी पर काबू पाने के लिए लगे अधिकारियों से पूरी जानकारी ली.

कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को कुडी सारीयाना वन क्षेत्र में मंगलवार को आग लग गई थी. घटना की जानकारी के बाद फायर ब्रिगेड और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए थे, लेकिन आग जंगल क्षेत्र में होने के कारण ज्यादा फैलने लगी. जिसके बाद जालोर व बाड़मेर के वन विभाग के कार्मिकों को बुलाया गया.

वहीं, मंगलवार की पूरी रात आगजनी पर काबू पाने की कोशिश की जाती रही, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण करते हुए करीबन 250 से ज्यादा हेक्टेयर को चपेट में ले लिया. जिसके बाद बुधवार को कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया जा सका. उन्होंने बताया कि इस बार तो आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आगे भी ग्रामीणों से अपील की है कि जंगल क्षेत्र में जलती बीड़ी, सिगरेट सहित कुछ नहीं डाले.

कलेक्टर ने की ग्रामीणों ने अपील...

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने आम नागरिकों से अपील की है कि लोग वन क्षेत्र या ऐसे क्षेत्र जहां पर छोटी सी चिंगारी से भी बड़ी आग लगने की प्रबल संभावना हो वहां पर बीड़ी, सिगरेट और जलती हुई चिंगारी नहीं फैंके. वर्षा ऋतु के बाद जंगल में उगी घास इस समय तक सूख चुकी होती है. इसमें हल्की सी चिंगारी भी भयानक आग का रूप ले सकती है.

पढ़ें- हादसाः आवारा पशु को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ी, गुजरात के तीन लोगों की मौत

वर्तमान में सर्दी का असर ज्यादा होने से आमजन जगह जगह सर्दी से बचने के लिए अलाव करने के लिए आग जलाते हैं. ऐसे में उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे सर्दी से बचने के लिए भले ही अलाव जलाए लेकिन वहां से जगह छोड़ने से पहले उस आग को पूरी तरह अवश्य बूझा ले नहीं तो आपकी ये छोटी सी गलती भंयकर आग के रूप में बदलकर वन सम्पदा के साथ ही मानव के जीवन के लिए भी नुकसान दायक हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.