जालोर : बारिश के बाद जगह-जगह क्षतिग्रस्त सड़कों की बार-बार हो रही शिकायतों के बाद गुरुवार शाम को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने जिले की मुख्य क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिले में बारिश के बाद टूटी सडकों, स्टेट हाई वे, एम.डी.आर , डीएलपी सड़कों को जल्द से जल्द दुरूस्त करवाने की प्रक्रिया शुरू की जाए.
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में उपखण्ड मुख्यालय को जोड़ने वाली सडकों और आमजन की अधिक आवागमन वाली सड़कों को प्रथम प्राथमिकता से ठीक करवाई जाए. जिससे आवागमन करने वाले लोगों को राहत मिल सके. इसके साथ ही गारंटी अवधि में टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए ठेकेदार को पाबंद कर जल्द ठीक कराया जाए.
इसके अलावा विभागीय बजट से गुणवत्तापूर्ण और ठोस मरम्मत कार्य करवाने के निर्देश दिए. बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता देवेन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियंता शांतिलाल सुथार, भीनमाल के अधिशाषी अभियंता रतन बंसल, सांचौर के अधिशाषी अभियंता ओ.पी. सुथार, आहोर के सहायक अभियंता कैलाश जीनगर और जालोर के सहायक अभियंता अनिल माथुर उपस्थित रहे.