ETV Bharat / state

जालोर बीजेपी एससी मोर्चा ने की प्रेस वार्ता, एससी छात्रों की छात्रवृत्ति बढ़ाने का किया स्वागत

केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई छात्रवृति योजना को लेकर भाजपा के एससी मोर्चा ने बुधवार को प्रेस वार्ता की. जिसमें जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि पहले पूरे देश में एससी वर्ग के लिए 1100 करोड़ खर्च होते थे, लेकिन अब इस योजना के तहत बजट बढ़ाकर 6 हजार करोड़ किया गया है.

Jalore MLA Jogeshwar Garg, SC Scholarship Budget
जालोर बीजेपी एससी मोर्चा ने की प्रेस वार्ता
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 6:39 PM IST

जालोर. भारतीय जनता पार्टी के एससी मोर्चा की ओर से बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने सम्बोधित करते हुए एससी वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के बजट में बढ़ोतरी करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एससी के शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए सबसे बड़ी योजना शुरू की गई है.

जालोर बीजेपी एससी मोर्चा ने की प्रेस वार्ता

प्रेस वार्ता में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने बताया कि केन्द्र में 2014 से पूर्व यूपीए सरकार की ओर से लगभग 1100 करोड़ की सालाना छात्रवृत्ति दी जाती थी, जिसको मोदी सरकार ने अभी तक 3520 करोड़ तथा आगामी सत्र से 6 हजार करोड़ सालाना के रूप में बढ़ोतरी के साथ एससी छात्रों को तोहफा दिया है. उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की ओर से एससी वर्ग को आगे शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते हुए छात्रवृत्ति दी जाती है, जबकि राजस्थान सरकार द्वारा उनकी छात्रवृति रोकी जा रही है.

उन्होंने कहा कि अगले 5 वर्षों में लगभग 1.36 करोड़ सबसे गरीब छात्रों को ये छात्रवृति दी जाएगी. छात्रवृति के लिए प्रक्रियाओं को सरल बनाया जाएगा. इस योजना के माध्यम से उन्नत किए गए विभिन्न पाठ्यक्रम और कौशल भी छात्रों को उसकी पारिवारिक स्थिति/आय में सुधार करने में मदद करेंगे.

पढ़ें- कोचिंग खुलने के एलान के साथ ही कोटा में जमकर झूमे छात्र और हॉस्टल संचालक

विधायक गर्ग ने बताया कि भाजपा दलित समुदाय के छात्रों को 10वीं से आगे की पढ़ाई जारी रखने तथा प्रदेश में सबसे गरीब घरों से छात्रों का नामांकन करने का अभियान चलाएगी. उक्त छात्रवृति योजना में ट्यूशन शुल्क, मासिक रखरखाव भत्ता, शोध के टाइपराइटिंग भत्ता इत्यादि शामिल हैं.

जालोर. भारतीय जनता पार्टी के एससी मोर्चा की ओर से बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने सम्बोधित करते हुए एससी वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के बजट में बढ़ोतरी करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एससी के शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए सबसे बड़ी योजना शुरू की गई है.

जालोर बीजेपी एससी मोर्चा ने की प्रेस वार्ता

प्रेस वार्ता में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने बताया कि केन्द्र में 2014 से पूर्व यूपीए सरकार की ओर से लगभग 1100 करोड़ की सालाना छात्रवृत्ति दी जाती थी, जिसको मोदी सरकार ने अभी तक 3520 करोड़ तथा आगामी सत्र से 6 हजार करोड़ सालाना के रूप में बढ़ोतरी के साथ एससी छात्रों को तोहफा दिया है. उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की ओर से एससी वर्ग को आगे शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते हुए छात्रवृत्ति दी जाती है, जबकि राजस्थान सरकार द्वारा उनकी छात्रवृति रोकी जा रही है.

उन्होंने कहा कि अगले 5 वर्षों में लगभग 1.36 करोड़ सबसे गरीब छात्रों को ये छात्रवृति दी जाएगी. छात्रवृति के लिए प्रक्रियाओं को सरल बनाया जाएगा. इस योजना के माध्यम से उन्नत किए गए विभिन्न पाठ्यक्रम और कौशल भी छात्रों को उसकी पारिवारिक स्थिति/आय में सुधार करने में मदद करेंगे.

पढ़ें- कोचिंग खुलने के एलान के साथ ही कोटा में जमकर झूमे छात्र और हॉस्टल संचालक

विधायक गर्ग ने बताया कि भाजपा दलित समुदाय के छात्रों को 10वीं से आगे की पढ़ाई जारी रखने तथा प्रदेश में सबसे गरीब घरों से छात्रों का नामांकन करने का अभियान चलाएगी. उक्त छात्रवृति योजना में ट्यूशन शुल्क, मासिक रखरखाव भत्ता, शोध के टाइपराइटिंग भत्ता इत्यादि शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.