ETV Bharat / state

जालोर में अंतर्राज्यीय वाहन चोर व अवैध हथियार तस्करों का पर्दाफाश, लोडेड पिस्टल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार - अंतर्राज्यीय वाहन चोर

जालोर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह, एटीएम तोड़ने और अवैध हथियार तस्करी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों को पास से 2 लोडेड पिस्टल भी बरामद हुई है. बदमाशों ने कई राज्यों में वाहन चोरी, एटीएम तोड़ने के साथ ही हथियार तस्करी की बात भी कबूली है.

जालोर में अंतर्राज्यीय वाहन चोर व अवैध हथियार तस्करों का पर्दाफाश
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 12:07 AM IST

जालोर. जिला पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह, एटीएम तोड़ने और अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार दो आरोपियों से 2 लोडेड पिस्टल बरामद की. आरोपियों ने पूछताछ में कई मामलों का खुलासा किया. आरोपियों के खुलासे के अनुसार आरोपी आला दर्जे के बदमाश है. आरोपी कई राज्यों में गैस कटर से एटीएम तोड़ने, महाराष्ट्र, राजस्थान, केरल और गुजरात से गाड़ी चुराने और मध्य प्रदेश से हथियार खरीदकर राजस्थान में तस्करी करते थे.

जालोर में अंतर्राज्यीय वाहन चोर व अवैध हथियार तस्करों का पर्दाफाश

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि कोलर गांव की घटना में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की. जिसमें दोनों बदमाश पुलिस के हाथ लगे. इन बदमाशों से दो लोडेड पिस्टल भी बरामद हुई है. पूछताछ में आरोपियों ने कई संगीन वारदातों का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि कुछ महीने पहले दोनों आरोपी गिरफ्तार हुए थे. जिसमें उन्हें एक व्यक्ति पर मुखबिरी का शक था. जिसके चलते आरोपी उक्त युवक को मारने की फिराक में घूम रहे थे. इसी दौरान कोलर में गाड़ी की टक्कर को लेकर विवाद होने पर बदमाशों ने ड्राइवर पर फायर कर दिया था. पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपियों मुकेश कुमार और नरेश गर्ग को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी ने बताया कि आरोपियों ने अपने गिरोह के साथ मिलकर सिरोही जिले में भी एटीएम तोड़ने का प्रयास किया था. इस दौरान एटीएम में आग लगने के कारण आरोपी फरार हो गए थे. वहीं एटीएम में 50 लाख की नकदी जलकर रख हो गई थी. आरोपियों ने गुजरात में दर्जनों जगह एटीएम तोड़ने की वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपियों ने गुजरात की डीसा जेल को तोड़कर अपने एक साथी को छुड़ाकर केरल भाग गए थे. वहां पर लूट की वारदात की अंजाम देने के आरोप में पकड़े गए थे. आरोपियों ने जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद वापस वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया.

जालोर. जिला पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह, एटीएम तोड़ने और अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार दो आरोपियों से 2 लोडेड पिस्टल बरामद की. आरोपियों ने पूछताछ में कई मामलों का खुलासा किया. आरोपियों के खुलासे के अनुसार आरोपी आला दर्जे के बदमाश है. आरोपी कई राज्यों में गैस कटर से एटीएम तोड़ने, महाराष्ट्र, राजस्थान, केरल और गुजरात से गाड़ी चुराने और मध्य प्रदेश से हथियार खरीदकर राजस्थान में तस्करी करते थे.

जालोर में अंतर्राज्यीय वाहन चोर व अवैध हथियार तस्करों का पर्दाफाश

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि कोलर गांव की घटना में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की. जिसमें दोनों बदमाश पुलिस के हाथ लगे. इन बदमाशों से दो लोडेड पिस्टल भी बरामद हुई है. पूछताछ में आरोपियों ने कई संगीन वारदातों का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि कुछ महीने पहले दोनों आरोपी गिरफ्तार हुए थे. जिसमें उन्हें एक व्यक्ति पर मुखबिरी का शक था. जिसके चलते आरोपी उक्त युवक को मारने की फिराक में घूम रहे थे. इसी दौरान कोलर में गाड़ी की टक्कर को लेकर विवाद होने पर बदमाशों ने ड्राइवर पर फायर कर दिया था. पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपियों मुकेश कुमार और नरेश गर्ग को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी ने बताया कि आरोपियों ने अपने गिरोह के साथ मिलकर सिरोही जिले में भी एटीएम तोड़ने का प्रयास किया था. इस दौरान एटीएम में आग लगने के कारण आरोपी फरार हो गए थे. वहीं एटीएम में 50 लाख की नकदी जलकर रख हो गई थी. आरोपियों ने गुजरात में दर्जनों जगह एटीएम तोड़ने की वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपियों ने गुजरात की डीसा जेल को तोड़कर अपने एक साथी को छुड़ाकर केरल भाग गए थे. वहां पर लूट की वारदात की अंजाम देने के आरोप में पकड़े गए थे. आरोपियों ने जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद वापस वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया.

Intro:जालोर बदमाशों ने राजस्थान के साथ गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से वाहन चोरी करने व कई एटीएम तोड़ने की वारदातों को अंजाम दिया। जिसमें सिरोही के रेवदर में भी आरोपियों से एटीएम को तोड़ना का प्रयास किया। जिसमें एटीएम में आग लग गई। जिससे एटीएम में रखे 50 लाख जल गए थे।


Body:अंतरराज्यीय वाहन चोर व अवैध हथियार तस्करों का किया पर्दाफाश, लोडेड पिस्टल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार जालोर जिले की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह व एटीएम तोड़ने व अवैध हथियारों के तस्करों को गिरफ्तार करके पूरे मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 लोडेड पिस्टल बरामद की। आरोपियों से पूछताछ में कई मामलों का खुलासा किया। पुलिस के अनुसार 4 दिन पूर्व जिला मुख्यालय के पास कोलर गांव में एक वाहन को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक पर फायर करके बदमाश भाग गए थे। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुकेश कुमार पुत्र वगताराम सिरवी व नरेश गर्ग पुत्र मोहन लाल गर्ग को पकड़ कर पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करके 2 लोडेड पिस्टल भी बरामद की। एसपी केशर सिंह शेखावत ने बताया कि कोलर गांव की घटना में कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो यह दोनों बदमाश पुलिस के हाथ लगे। जिसमें इन बदमाशों के पास से दो लोडेड पिस्टल भी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने कई संगीन वारदातों का खुलासा किया उन्होंने बताया कि आरोपी कुछ माह पूर्व गिरफ्तार हुए थे जिसमें आरोपियों को शक था कि एक व्यक्ति ने उनकी मुखबिरी कर पकड़वाया है। जिसके चलते रंजिश रखकर आरोपी उक्त युवक को ठिकाने लगाने की फिराक में घूम रहे थे। इस दौरान कोलर गांव में इनका एक गाड़ी की टक्कर को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद बदमाशों ने गाड़ी चालक पर फायर कर दिया था। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ में में खुलासा हुआ कि आरोपी आला दर्जे की बदमाश है। इन्होंने कई राज्यों में गैस कटर से एटीएम तोड़ने महाराष्ट्र राजस्थान, केरल और गुजरात से गाड़ी चुराने व मध्य प्रदेश से हथियार खरीदकर राजस्थान में तस्करी करना का कार्य करते थे। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने अपने गिरोह के साथ मिलकर सिरोही जिले में भी एटीएम तोड़ने का प्रयास किया था। जिसमें एटीएम में आग लग जाने के कारण आरोपी एटीएम को छोड़ कर फरार हो गए थे। जिसके बाद एटीएम में 50 लाख की नकदी जल कर रख हो गई थी। इसके अलावा गुजरात में दर्जनों जगह एटीएम तोड़ने की वारदातों को बदमाशों ने अंजाम दिया। गुजरात की डीसा जेल को तोड़कर साथी को किया था फरार आरोपियों के होशले इतने बुलन्द है कि इन्होंने गुजरात के डीसा जेल को तोड़कर अपने साथी को छुड़ा कर केरल भाग गए थे। वहां पर लूट की वारदात की अंजाम देने के आरोप में पकड़े गए थे जिस मामले में जमानत पर बाहर आने के बाद वापस वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया।


Conclusion:इस खबर के विजुअल पूरे पैकेज के साथ warp RJC10101 से भेजे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.