जालौर. ईद-उल-फितर के मौके पर बुधवार को जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर ईद की नमाज अदा की गई. इस दौरान सभी धर्मों के लोगों ने मुस्लिम समाज के लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.
इस मौके पर जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. शहर के शाही ईदगाह मस्जिद में मौलाना सफी मोहम्मद आलम अशरफी ने नमाज अदा करवाई. इस दौरान मौजूद लोगों ने नमाज अदा करते हुए अमन चैन की दुआ मांगी. इसके बाद मोमिनों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी. एडीएम छगन लाल गोयल, एसडीम चंपालाल, नगर जालौर विधायक जोगेश्वर गर्ग, कांग्रेस के पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, एडिशनल एसपी सतेंद्र पाल सिंह, डीवाईएसपी जयदेव सियाग, कोतवाली थाना प्रभारी बाघसिंह मौजूद रहे.
इसी कड़ी में जालौर के अलावा भीनमाल, रानीवाड़ा, कूड़ा, सांचोर, चितलवाना, आहोर, सायला और बागोड़ा में स्थित मस्जिदों में मोमिनों ने नमाज अदा करते हुए एक दूसरे को गले मिलकर बधाई देते हुए अमन चैन की दुआएं मांगी.