भीनमाल (जालोर). जिले में मैसम मे एक बार फिर पलटी मार ली है. जिसके चलते शनिवार देर रात को तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई. बारिश के साथ चल रही हवा इतनी तेज थी कि, शहर में करीब 15 से 20 बिजली के खंभे गिर गए. जिसकी वजह से कई जगहों पर लोगों को भारी नुकसान हुआ है.
मौसम के पलटवार ने किसानो को पहुंचाया नुकसान:
पहले टिड्डी टेरर फिर कोरोना से आर्थिक मंदी और अब मौसम के अचानक पलटी खाने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. शनिवार को आए हैं आंधी तूफान से किसानों की फसलें पूरी तरह चौपट हो गई है. किसानों का कहना है कि, तेज हवा और बारिश का वजह से खेतों में खड़ी फसल को काफी ज्यादा नुकसान हो गया है.
6 घण्टे के लिए कटी बिजली:
शहर सहित क्षेत्रभर में तेज आंधी तूफान के साथ हुई मूसलाधार बारिश के चलते शहर में 15 से 20 बिजली के खंभे और लोगों की छतों पर बिजली के तार गिर गए. जिसके बाद बिजली विभाग को बिजली की सप्लाई बंद करनी पड़ी. जिसकी वजह से करीब 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही.