भीनमाल (जालोर). संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा के निर्देश पर भीनमाल केमिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित हुई. यह बैठक स्थानीय सर्वोदय अस्पताल भीनमाल में हुई, जिसमें औषधि नियंत्रक अधिकारी अशोक मीणा मौजूद रहे. इस दौरान आमजन को सस्ती जेनेरिक दवाइयों की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा के निर्देशानुसार प्रत्येक मेडिकल स्टोर पर जेनेरिक दवा सस्ती रेट में उपलब्ध कराने के साथ ही मेडिकल में जेनेरिक दवा रखने (प्रदर्शन) के लिए अलग से शेल्फ (रैक) की व्यवस्था की जाए. दुकान के बाहर एक रेट लिस्ट प्रदर्शित की जाए, जिसमें जेनेरिक दवाइयों की एमआरपी के साथ रेट भी लिखी हो. इस मौके पर सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को स्टीकर भी उपलब्ध कराए गए और निर्देशित किया गया कि इस स्टीकर को दुकान पर चस्पा करें.
यह भी पढ़ें: जिला कलेक्टर ने नो मास्क-नो एंट्री थीम पर आधारित पोस्टर का किया विमोचन
इस मौके पर रमेश दवे, संजीव माथुर, मुकेश बाफना, रणजीत परमार, धुखाराम चौधरी, कालू सिंह, सुभाष शर्मा, गुमान सिंह राव, कमल शर्मा और अमीन खान सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे. सभी ने बैठक में लिए गए फैसले पर सहमति जताई.